लोक निर्माण विभाग तीन करोड़ रुपये से भरवाएगा संभल जनपद में सड़कों के गड्ढे
गड्ढा युक्त सड़क का प्रतीकात्मक फोटो।


सड़कों के गड्ढे भरे जाने से लोगों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी : एक्सईएन सुनील प्रकाश

मुरादाबाद, 3 अगस्त (हि.स.)। लोक निर्माण विभाग संभल जिले की विभिन्न सड़कों में हुए गड्ढे भरवाने का काम कराएगा। इस कार्य के लिए तीन करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार किया गया है। एस्टीमेट की स्वीकृति के लिए शासन को पत्रावली भेजी गई है। एक्सईएन पीडब्ल्यूडी का कहना है कि बारिश के बाद ही काम कराए जाएंगे ताकि सड़क की मजबूती बनी रहे। पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन सुनील प्रकाश ने रविवार को बताया कि सड़कों के गड्ढे भरे जाने से लोगों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी।

संभल में मुरादाबाद मार्ग पर वाजिदपुर के पास सड़क के बीचोबीच गड्ढा बना हुआ। मुरादाबाद की ओर से आने वाले वाहन जब बाईपास के लिए मुड़ते हैं तो हादसे का अंदेशा रहता है। पूर्व में बाइक सवार एक होमगार्ड भी गड्ढे की वजह से गिरकर चोटिल हो चुका है। बाईपास की शुरुआत में भी गड्ढा बना हुआ है। वहीं चंदौसी मार्ग पर गांव मोहम्मदपुर टांडा में काफी समय से गड्ढे बने हुए हैं। यहां बरसात के दिनों में जलभराव हो जाता है। उसी से होकर वाहन सवार लोगों गुजरना पड़ता है।

जब जलभराव नहीं होता है तो सड़क में गहरे गड्ढे दिखाई पड़ते हैं। मुरादाबाद मार्ग पर सिरसी में रेलवे क्राॅसिंग पर भी गड्ढों की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। आदमपुर मार्ग पर भी गड्ढे बने हुए हैं। कुछ ऐसी ही हालत हसनपुर मार्ग की है।

इसके अलावा जिले में कई मार्गों पर गड्ढे बने हुए हैं। जिनसे होकर रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं। ऐसे में हादसे का अंदेशा रहता है। रात के वक्त तो तमाम वाहन सवारों को गहरे गड्ढे नजर नहीं आते और हादसे होने से बाल-बाल बचते हैं। सड़कों में गड्ढों की वजह से कई हादसे हो भी चुके हैं। सड़कों के गड्ढे भरे जाने को लेकर अब पीडब्ल्यूडी ने एस्टीमेट तैयार किया है।

पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन सुनील प्रकाश ने कहा कि जिले की सड़कों के गड्ढे भरने के लिए एस्टीमेट तैयार करके पत्रावली शासन में भेजी गई है। जिसमें तीन करोड़ रुपये के बजट की मांग की गई है। बजट आवंटित होने पर बरसात के मौसम के बाद गड्ढे भरे जाने का काम शुरू कराया जाएगा क्योंकि बरसात के दिनों में तारकोल रुक नहीं पाता है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल