वाराणसी: बाढ़ पीड़ितों की सहायता में उतरे जनप्रतिनिधि और प्रदेश सरकार के मंत्री
वाराणसी: बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री देते विधायक


वाराणसी: बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री देते मंत्री


विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने कोनिया एवं राजघाट क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में पैदल चल कर पीड़ितों का हाल जाना और नाव से बांटी राहत सामग्री

वाराणसी,03 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में बाढ़ के विषम हालात में पीड़ितों की सहायता के लिए भाजपा नेता और जनप्रतिनिधियों के साथ राज्य के मंत्री भी प्रभावित इलाकों में लोगों से मिल उन्हें राहत सामग्री दे रहे है।

रविवार को प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं वाराणसी शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने कोनिया एवं राजघाट क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में पैदल एवं नाव से घर-घर जाकर बाढ़ प्रभावित लोगों का हाल जाना। तथा उन्हें सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही राहत एवं खाद्यान्न सामग्री बांटी। उन्होंने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में मैं और सरकार आपके साथ है, आपको हर संभव मदद एवं सहयोग किया जाएगा। लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की परेशानी हो, तो वे बेहिचक उन्हें बताएं। उसका प्राथमिकता पर निस्तारण किया जाएगा। विधायक तिवारी ने सभी बाढ़ पीड़ितों को दो पैकेट में लगभग 35 किलोग्राम अनाज एवं अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया। प्रत्येक पैकेट में 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, 2 किलो अरहर दाल, 500 ग्राम नमक,200 ग्राम हल्दी पाउडर, 200 ग्राम सब्ज़ी मसाला, 2 लीटर रिफाइंड, तथा 2.5किलो लाई, 2 किलो भुना चना, 2 किलो चना, 1 किलो चीनी, एक पैकेट मोमबत्ती, 01 पैकेट माचिस, 10 पैकेट बिस्कुट,02 अदद साबुन, तिरपाल, बाल्टी, मग, सेनेटरी पैड, तौलिया, डिस्पोजेबल बैग, डेटॉल आदि प्रदान किया गया। भ्रमण के दौरान दो बड़ी नाव एवं तीन छोटी नाव के माध्यम से विधायक ने दर्जनों बाढ़ से घिरे घर तक जाकर राहत सामग्री वितरित किया। वितरण के दौरान बाढ़ पीड़ितों से वार्ता कर उनकी मूलभूत समस्याओं के दृष्टिगत, साथ चल रहे उपजिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।

इसी क्रम में राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल और जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य ने अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) बंदिता श्रीवास्तव के साथ रविवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। और बाढ़ पीड़ितों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। मंत्री रविंद्र जायसवाल ने जिला पंचायत अध्यक्ष एवं अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) के साथ सरस्वती विद्या मंदिर, चौकाघाट में बनाए गए राहत शिविर में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई। राहत शिविर में मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए मंत्री ने कहा कि शिविर में रह रहे लोगों को रहने, खाने-पीने की कोई समस्या कतई नहीं होनी चाहिए। शौचालय एवं स्वच्छता व्यवस्था के साथ ही शिविर में चिकित्सा व्यवस्था भी सुनिश्चित कराए जाने पर विशेष जोर दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी