Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
आगरा, 03 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पांच अगस्त काे दौरे के चलते प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। आगरा मंडल के जनपदों आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी व मथुरा में विकास योजनाओं की समीक्षा तथा अन्य विषयों पर चर्चा हेतु आयुक्त आगरा मंडल सभागार में बैठक आहूत की गई है। इस बैठक में वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ मंत्री, सांसद विधायक व अन्य प्रमुख जनप्रतिनिधि भी सम्मिलित रहेंगे।
आगरा मंडल में सामान्य, पर्यटन, धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष रूप से चर्चा अनुमानित है। जिलाधिकारी अरविंद एम बंगारी ने बताया कि अभी तक मुख्यमंत्री के आगरा आगमन का कोई लिखित कार्यक्रम प्राप्त नहीं हुआ है लेकिन उनके आगमन को तय मानकर तैयारी शुरू की जा रही है। पिछले कई दिनों से आगरा में पड़ रही तेज बारिश से सड़कों की हालत खस्ता है, सड़कों, बस्तियों में जल भराव की भी शिकायत सामने आ रही हैं। मुख्यमंत्री आगमन के दौरान वीआईपी मार्ग पर खेरिया मोड़ के पास जलभराव दूर करना प्रशासन के सामने एक महत्वपूर्ण विषय है। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग और नगर निगम इन सब कमियों को दूर करने में जुट गया है।
दूसरी ओर आगरा विकास प्राधिकरण ने भी अटलपुरम टाउनशिप योजना का खाका तैयार कर लिया है, जिसका शिलान्यास योगी करेंगे। यह टाउनशिप आगरा ग्वालियर हाईवे पर स्थित ककुआ और भांडई गांव में प्रारंभ की जाएगी, इसके लिए 138 हेक्टेयर भूमि पर टाउनशिप बनेगी। यह योजना तीन चरणों में पूरी होगी। जिसमें करीब 2242 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस योजना में 11 सेक्टर होंगे। इस योजना के लिए विकास प्राधिकरण द्वारा 750 करोड़ रुपए में जमीन खरीदने और इसके बाद इस पर करीब 1500 करोड़ रुपए टाउनशिप के इंफ्रास्ट्रक्चर और आउटर स्ट्रक्चर के विकास में खर्च की योजना है। मुख्यमंत्री योगी योजना के प्रथम चरण का शिलान्यास करेंगे योजना तीन चरणों में पूरी होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vivek Upadhyay