प्रयागराज: दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार
प्रयागराज के सिविल लाइन में गिरफ्तार लुटेरे का छाया चित्र


प्रयागराज, 03 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में सिविल लाइन थाने की पुलिस टीम ने लूट एवं छिनैती करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पोलो ग्राउंड मजार के पास से रविवार को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने लुटेरों के कब्जे से एक पीली धातु की चेन और 50 हजार रुपए नकद और दो तमंचा, दो कारतूस एवं एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।

अपर पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में थरवई थाना क्षेत्र के सहजीपूरा गांव निवासी इन्द्रजीत सरोज पुत्र शंकरलाल और पड़ोसी , सचिन पासी पुत्र रज्जन पासी है। दोनों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अतिरिक्त इन पर पहले से 6-6 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल