Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रयागराज,03 अगस्त(हि.स.)। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में रविवार को गंगा के नाले में नहाते समय एक किशोर की डूबने से जान चली गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने गोताखोर लगाकर उसके शव का खोज निकाला। यह खबर मिलते ही भाजपा के विधायक गुरूप्रसाद मौर्य भी पहुंचे।
अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा ने बताया कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के उल्दा महेजशगंज गांव निवासी सनी गौतम 16 वर्ष पुत्र राजकुमार गौतम रविवार को अपने दोस्त के पास घर के समीप स्थित गंगा की बाढ़ से नाले में आए पानी में नहाने चला गया। जहां अचानक सनी गहरे पानी में डूब गया। खबर मिलते ही परिजन पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने गोताखोर लगाया और अथक प्रयास के बाद उसके शव को खोजने में कामयब हो गए। खबर मिलते ही एसीपी सोरांव एवं उपजिलाधिकारी सोरांव भी पहुंचे। बच्चे की डूबने की खबर मिलते ही मौके पर भाजपा विधायक गुरूप्रसाद मौर्य एवं सपा के पूर्व विधायक अंसार अहमद भी पहुंचे।
बाढ़ से मुबारकपुर, बुद्धू का पूरा ददनपुर, पीर दल्लू, सुल्तानपुर, आदि दर्शनों गांव बाढ़ की चपेट में आ गया है। लोग अपने पशु लेकर हाइवे के पास मुबारकपुर बाग तथा राम दुलारी बच्चू लाल नवाबगंज विद्यालय परिसर में रह रहें है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल