महिला स्टेनोग्राफर की संदिग्ध मौत: नहीं हुआ पोस्टमॉर्टम
सील कमरा।


पाली, 3 अगस्त (हि.स.)। पुलिस लाइन में तैनात एक कांस्टेबल की पत्नी और चित्तौड़गढ़ के राशमी एसडीएम कार्यालय में कार्यरत स्टेनोग्राफर पूजा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के कई घंटे बाद भी उसका पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका है। मृतका के पीहर पक्ष के लोग पति नरेश और उसके दोस्त की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं और इसी शर्त पर पोस्टमॉर्टम कराने को राजी हैं।

घटना शनिवार सुबह की है जब पूजा पाली स्थित अपने पति नरेश के साथ किराए के मकान में रह रही थी। सुबह नरेश सब्जी लेने गया था और वापस लौटने पर पूजा का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचना दी, जिन्होंने बॉडी को खुद के आने तक फंदे से न उतारने का अनुरोध किया।

शनिवार देर शाम जब परिजन पहुंचे, तब जाकर शव को नीचे उतारा गया और बांगड़ अस्पताल की माेर्चरी में रखवाया गया। इसके बाद से ही मृतका के परिजन हत्या का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए हैं। उनका आरोप है कि पूजा की हत्या कर इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है।

मृतका के फूफा गणेश कुमार ने कहा कि जब तक कांस्टेबल नरेश और उसके दोस्त को गिरफ्तार नहीं किया जाता, वे पोस्टमॉर्टम नहीं करवाएंगे।

इस मामले में एएसपी महिला अनुसंधान प्रकोष्ठ नरेंद्र सिंह देवड़ा ने बताया कि मृतका के पीहर पक्ष की रिपोर्ट पर शनिवार रात को ही मामला दर्ज कर लिया गया है। रविवार सुबह मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाने की तैयारी थी, लेकिन परिजन राजी नहीं हुए।

कांस्टेबल नरेश पाली पुलिस लाइन में तैनात है और राजीव कॉलोनी में किराए से रहता है। मृतका पूजा चित्तौड़गढ़ के राशमी एसडीएम कार्यालय में स्टेनोग्राफर थी और कुछ समय के लिए पाली आई हुई थी।

फिलहाल, पुलिस समझाइश का प्रयास कर रही है, लेकिन परिजन गिरफ्तारी की मांग पर अडिग हैं। इस कारण कई घंटे बाद भी न तो पोस्टमॉर्टम हो सका है और न ही अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू हो पाई है।

पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं परिजनों का कहना है कि जब तक गिरफ्तारी नहीं होती, वे धरने से नहीं हटेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित