सपा बहादुर अब आतंकियों के लिए टाइमिंग तय करने की बात कर रहे हैं : केशव प्रसाद मौर्य
उप मुख्यमंत्री केशव  प्रसाद मौर्य


--सपा जैसी तुष्टिकरण मंडली की दोगली राजनीति को पराजित करेगा उत्तर प्रदेश

लखनऊ, 03 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सपा बहादुर स्वयं को मुसलमानों का सबसे बड़ा रहनुमा समझते हैं। उनकी यह पुरानी आदत रही है कि मुसलमानों से जुड़े हर मसले पर उनकी ‘रायशुमारी’ ज़रूर समझी जाए। लेकिन अब यह जानकर हैरानी होती है कि आतंकवादियों का काम तमाम करने के मामले में भी उनसे तारीख़ और समय पूछना पड़ेगा क्या?

उप मुख्यमंत्री ने रविवार को लखनऊ में कहा कि मुजफ्फरनगर के दंगाईयों को हेलीकॉप्टर से बुलाने वाले सपा बहादुर, अब आतंकियों के लिए टाइमिंग तय करने की बात कर रहे हैं।

श्री मौर्य ने कहा कि सपा शासनकाल में आतंकियों और दंगाइयों को 'लॉजिस्टिक सपोर्ट' दिया जाता था। दंगाइयों और दहशतगर्दों को उनकी सरकार ने हमेशा संरक्षण प्रदान किया। मुज़फ्फरनगर दंगों के दौरान जब प्रदेश जल रहा था, तब सपा सरकार दंगाइयों को हेलीकॉप्टर सेवा मुहैया कराकर बुलवाने का काम कर रही थी। यह इतिहास का तथ्य है कि उस समय प्रशासन को छोड़कर सपा नेताओं की मर्ज़ी से ही सारी व्यवस्थाएँ संचालित होती थीं।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा शासन में दंगाई और दहशतगर्द ही सत्ता की आंखें और कान थे। सरकार का एजेंडा कानून-व्यवस्था नहीं, बल्कि तुष्टिकरण और वोटबैंक की गोद में बैठी राजनीति थी। आतंकवादियों पर कार्यवाही के समय भी सपा नेता सवाल उठाते थे, और दंगाइयों पर कार्रवाई करने में हमेशा ‘धर्म’ और ‘वोट’ की गणना करते थे।

श्री मौर्य ने कहा कि यह वही सपा है जिसने अपने शासन में आतंकी हमलों पर ‘चुप्पी साधी’, लेकिन आतंकियों के मानवाधिकार की चिंता में मुखरता दिखाई। सपा बहादुर का यह दोहरा रवैया अब जनता भली भांति पहचान चुकी है। यह पार्टी न तो आतंकवाद के खिलाफ खड़ी होती है, न दंगाइयों के खिलाफ - उल्टा, इनकी राजनीति ही इन्हीं पर टिकी रहती है।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश और भारत अब आतंकवाद, तुष्टिकरण और दंगों की राजनीति को नकार चुका है। देश अब राष्ट्रवाद की नीति पर अडिग है और सपा जैसी तुष्टिकरण मंडली की दोगली राजनीति को हर स्तर पर पराजित करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन