Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 3 अगस्त (हि.स.)। सोनीपत
जिले में पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने और संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान
के लिए रविवार काे सघन तलाशी एवं सत्यापन अभियान चलाया। यह अभियान जिले के तीनों जोनों में एक
साथ पांच घंटे चला।
पुलिस
आयुक्त ममता सिंह के निर्देश पर रविवार को सुबह पांच बजे से 10 बजे तक जिला सोनीपत के
पूर्वी, पश्चिमी और गोहाना जोन में विशेष तलाशी एवं सत्यापन अभियान चलाया गया। इसका
उद्देश्य नशा तस्करों, बाहरी व्यक्तियों व किरायेदारों की पहचान और आपराधिक गतिविधियों
की रोकथाम था। अभियान
के तहत कुल 1286 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई और 427 बाहरी व्यक्तियों व किरायेदारों
का सत्यापन हुआ।
पूर्वी
जोन में थाना कुण्डली, राई, बहालगढ़, मुरथल, गन्नौर और एचएसआईआईडीसी बड़ी क्षेत्रों
में 645 लोगों की जांच और 244 का सत्यापन हुआ। पश्चिमी जोन में शहर सोनीपत, सदर, सैक्टर
27, सिविल लाइन और खरखौदा थाना क्षेत्रों में 460 की जांच और 86 का सत्यापन हुआ। गोहाना
जोन के थाना शहर, सदर गोहाना, बरोदा और मोहाना में 181 की जांच और 117 बाहरी व्यक्तियों
का सत्यापन किया गया। पुलिस
उपायुक्त (अपराध) नरेंद्र कादयान ने बताया कि अभियान पूरी तरह शांतिपूर्ण, योजनाबद्ध
और प्रभावी रहा। पुलिस ने रिहायशी क्षेत्रों, कॉलोनियों व सार्वजनिक स्थलों में जाकर
नागरिकों से संवाद किया और संदिग्धों से पूछताछ की।
उन्होंने
बताया कि यह अभियान उन क्षेत्रों में अधिक केंद्रित था जहां असामाजिक गतिविधियों की
आशंका रहती है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना
तुरंत पुलिस को दें। पुलिस ने स्पष्ट किया कि ऐसे अभियान आगे भी नियमित रूप से चलाए
जाएंगे ताकि जिले में कानून-व्यवस्था और अधिक सशक्त हो सके और अपराधियों को सख्त संदेश
दिया जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना