Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चित्तौड़गढ़, 3 अगस्त (हि.स.)। जिले के पारसोली थाना क्षेत्र में स्थित ओराई डेम में हत्या कर अज्ञात महिला का शव फेंकने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। ब्लाइंड मर्डर के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो युवती का प्रेमी बताया जा रहा है। आरोपित ने हत्या कर सबूत मिटाने के लिए पत्थर बांध कर ओराई डेम में शव को डाल दिया था। प्रेमिका से तंग आकर हत्या करने की बात सामने आई है। पुलिस गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ में जुटी है तथा अन्य आरोपित की भी तलाश की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि गत 25 जुलाई को ओराई डेम में एक अज्ञात महिला का शव तैरता मिला था। इस पर ओराई डेम पर तैनात मेट शंभूलाल पुत्र कन्हैयालाल शर्मा ने पारसोली थाने पर इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंच कर लाश को किनारे की तरफ खींचा। जांच की तो सामने आया कि लाश एक 30-35 साल की उम्र की महिला की होकर ग्रीन मेट में लपेटी हुई पायी गई। ग्रीम मेट को हटा कर देखा गया तो एक 30-35 किलो वजनी पत्थर को मेट में लपेट कर महिला की लाश को ओराई डेम में डाला गया था। लाश चार-पांच दिन पुरानी होकर पानी में डूबी हुई होने से अधगली अवस्था में थी। पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। ओराई डेम के मेट शंभूलाल शर्मा की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर शव शिनाख्त के प्रयास किए। मामले में बेगूं डिप्टी अंजली सिंह के निर्देशन में पारसोली थानाधिकारी शिवराज राव के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। इस टीम ने क्षेत्र से लापता महिलाओं के बारे में जानकारी जुटाई। साथ ही बांध के मार्ग पर आने वाले रास्तों पर लगे सीसी टीवी कैमरों की जांच की। महिला की शिनाख्त पारसोली निवासी सोनू उर्फ सोनिया पुत्री प्रेम भील के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस टीम ने मृतक महिला सोनू उर्फ सोनिया के बारे में जानकारी जुटाई गई। इसमें सामने आया कि यह महिला 21 जुलाई से पारसोली कस्बे में नजर नहीं आ रही थी। वहीं इसे आखिरी बार सत्तु उर्फ सत्यनारायण पुत्र छीतरलाल हजुरी निवासी तखतपुरा के साथ देखा गया था। इस पर पुलिस टीमों ने संदिग्ध सत्तु उर्फ सत्यनारायण हजूरी की तलाश की। साइबर सेल के सहयोग से पुलिस ने आरोपित को डिटेन किया। पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने सोनू उर्फ सोनिया भील की हत्या करना स्वीकार किया। इस पर पुलिस ने आरोपित को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। इससे हत्या में संलिप्त अन्य आरोपियों एवं हत्या के कारणों के संबंध में अनुसंधान जारी है। इधर, बेगूं डिप्टी अंजली सिंह ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते युवती की हत्या की गई है। प्रेमी एवं प्रेमिका शराब पीने के आदी हैं। वहीं प्रेमिका सोनू उर्फ सोनिया कई बार अपने प्रेमी के पास चली जाती थी, जिससे वह परेशान था। वहीं वारदात के दिन भी इनके बीच झगड़ा होने की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस आरोपित से और भी अनुसंधान में जुटी है। इससे हत्या के कारणों और अन्य आरोपियों की संलिप्तता को लेकर अनुसंधान जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अखिल