फिराेजाबाद : पांच घंटे चले अभियान में  77 अभियुक्त गिरफ्तार
प्रतीकात्मक


फिरोजाबाद, 03 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फिराेजाबाद जिले में वांछित और वारंटियाें की धरपकड़ के अभियान में पुलिस की पांच घंटे में 77 अभियुक्त को गिरफ्तार किए गये हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने रविवार काे बताया कि बीती रात शनिवार की रात 12 बजे से रविवार भाेर पहर पांच बजे तक अभियान चलाया गया है। अभियान में थाना उत्तर, थाना लाइन पार, पचखाेर, नगला सिंघी से एक-एक, थाना दक्षिण और शिकाेहाबाद थाना से 10-10, थाना रामगढ़, थाना नारखी, फरिहा, मटसेना और मक्खनपुर थाना से चार-चार, अभियुक्त पकड़े गए हैं। इनके अलावा थाना खैरगढ़ से पांच, थाना जसराना से छह, रसूलपुर थाना, नसीरपुर, खंगर थाना से तीन-तीन, थाना टूंडला, माेहम्मदपुर से दाे-दाे अभियुक्ताें काे गिरफ्तार किया गया है। इन सभी काे न्यायालय के समक्ष पेश कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

----------

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़