पेटीएम कर्मी ने धोखाधड़ी कर खाते से उड़ाए 42,500 रुपये
थाना अदलहाट


- साइबर थाना में दर्ज हुआ मुकदमा, आरोपित का बैंक खाता सीज

मीरजापुर, 03 अगस्त (हि.स.)। अदलहाट थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर गांव में एक आटा चक्की व्यवसायी के खाते से पेटीएम कर्मी ने धोखाधड़ी कर 42,500 रुपये उड़ा लिए। भुक्तभोगी ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाना अदलहाट में की, जहां ऑनलाइन मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

बैकुंठपुर निवासी व्यवसायी राजेश कुमार जायसवाल ने बताया कि 28 फरवरी को एक व्यक्ति पेटीएम कर्मी बनकर उसकी दुकान पर आया। उसने कहा कि आपके बैंक ऑफ बड़ौदा के सेविंग अकाउंट को पेटीएम से जोड़ने के बजाय करेंट अकाउंट से जोड़ना होगा। इस बहाने आधार कार्ड और मोबाइल लेकर कुछ प्रक्रिया पूरी की और चला गया।

राजेश कुमार को घटना का पता तब चला जब 29 जुलाई को वह बैंक में पैसे निकालने पहुंचे। खाते में मात्र 56 रुपये शेष थे। बैंक रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि 42,500 रुपये रतनपुरा, जनपद मऊ निवासी अनुराग कुमार के यूनियन बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए हैं। सूचना मिलते ही साइबर थाना ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपित के खाते को सीज करा दिया है। बैंक ऑफ बड़ौदा, शाखा नरायनपुर अब भुक्तभोगी की धनराशि को वापस दिलाने की प्रक्रिया में जुट गया है।

पुलिस व साइबर क्राइम सेल द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है। मामले ने लोगों को सावधानी बरतने की चेतावनी दी है कि किसी भी अनजान व्यक्ति को बैंक सम्बंधित जानकारी न दें।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा