पत्रकार को पितृशोक
दिवंगत का फोटो


चतरा, 3 अगस्त (हि.स.)। पत्थलगडा के पत्रकार और बरवाडीह निवासी सुग्रीव दांगी के पिता हरिश्चन्द्र महतो नहीं रहे। वे कई दिनों से बीमार थे। रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। देर शाम खावा नदी घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। वे कुशल किसान और संगीत प्रेमी थे। अंतिम यात्रा में प्रखंड के विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग, गणमान्य, पत्रकार और काफी संख्या में शामिल हुए। पुत्र सुग्रीव दांगी ने मुखाग्नि दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेन्द्र तिवारी