Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
श्रीनगर, 3 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जम्मू-कश्मीर के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने आज ऑपरेशन सिंदूर के तहत सुरक्षा बलों के अथक और समन्वित प्रयासों की सराहना की और कहा कि चल रहा आतंकवाद-रोधी अभियान केंद्र शासित प्रदेश के कोने-कोने में फैले आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त कर रहा है।
ठाकुर ने श्रीनगर के दाचीगाम वन क्षेत्र में तीन विदेशी आतंकवादियों के खात्मे को एक शानदार सफलता और जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के बीच सहज तालमेल का प्रतिबिंब बताया। उन्होंने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में हाल ही में हुए ऑपरेशन जहाँ दो और आतंकवादियों को ढेर किया गया था और जम्मू क्षेत्र में पहले की गई कार्रवाई का भी ज़िक्र किया—ये सभी इसी का हिस्सा हैं वही ऑपरेशन।
उन्होंने कहा किये लगातार सफलताएँ इस बात का प्रमाण हैं कि ऑपरेशन सिंदूर जम्मू-कश्मीर के किसी भी कोने में छिपे आतंकवादियों को ढेर करने का एक निर्णायक व्यापक प्रयास है । ठाकुर ने दोहराया कि यह कार्रवाई क्षेत्र से आतंकवाद को खत्म करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अटूट नीति को दर्शाती है। उन्होंने कहा कियह एक स्पष्ट संदेश है सरकार तब तक चैन से नहीं बैठेगी जब तक आखिरी आतंकवादी का सफाया नहीं हो जाता।
उन्होंने सुरक्षा बलों के साहस, अनुशासन और अटूट प्रतिबद्धता की सराहना की। ठाकुर ने कहा किदाचीगाम के जंगलों से लेकर कुलगाम कस्बों और जम्मू के भीतरी इलाकों तक हमारे बहादुर जवानों ने असाधारण पेशेवर कौशल का परिचय दिया है। उनके प्रयास शांति बहाल कर रहे हैं और जनता का विश्वास फिर से बना रहे हैं।
लोगों से सशस्त्र बलों को उनके मिशन में समर्थन देने का आग्रह करते हुए उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि आतंकवाद का अंत जम्मू-कश्मीर में सच्चे विकास, पर्यटन में वृद्धि और समग्र समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेगा।
ऑपरेशन सिंदूर केवल गोलियों और मुठभेड़ों के बारे में नहीं है यह जम्मू-कश्मीर के भविष्य को सुरक्षित करने के बारे में है। उन्होंने कहा कियह शांति और प्रगति के लिए युद्ध है और भारत इसे जीत रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता