मंदसौरः शिवना तट पर श्रमदानियों ने दो ट्रॉली जलकुंभी व प्लास्टिक निकाली
शिवना तट पर श्रमदानियों ने 2 ट्रॉली जलकुंभी, प्लास्टिक, कचरा नदी किनारे से निकाल,घाट साफ किए गए


मन्दसौर, 3 अगस्त (हि.स.)। वर्षाकाल के सावन माह में कल- कल बह रही शिवना नदी के तट पर रविवार को शिवना शुद्धिकरण अभियान के 56 वे दिन श्रमदानियो ने श्रमदान कर 2 ट्राली प्लास्टिक ,कचरा व नदी में बह कर आ गई जलकुंभी को बाहर निकाला गया। इस दौरान सभी श्रमदानियों ने शिवना नदी में बह कर आई मिट्टी को हटा कर घाटों को साफ किया। गत एक मई से निरंतर 56वे दिन चले शिवना शुद्धिकरण अभियान में श्रमदानियो की मेहनत रंग लाई हे । नदी साफ सुंदर व स्वच्छ नजर आ रही हे ।

इस अवसर पर विधायक विपिन जैन ने कहा कि एक सूचना पर आज भी बड़ी संख्या में महिला,पुरुष व समाजसेवी श्रमदान करने आ रहे हैं इससे यह लगता है की लोगों में साफ सफाई और स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता बड़ी है और इन ही जागरूक शहर वासियों के सहयोग से आने वाले एक-दो साल में शिवना नदी को पूर्ण रूप से साफ और स्वच्छ से करने में हम कामयाब होंगे। जैन ने आगे कहा कि शिवना नदी के आसपास घाट भी बनेंगे और रोड भी चोड़े होंगे साथ ही नदी के किनारे पौधारोपण होने के बाद नदी के आसपास का दृश्य बहुत ही सुंदर दिखाई देने लगेगा और इस पर हम निरंतर आमजन को साथ लेकर काम करेंगे ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया