एसएमएस अस्पताल व उसके बाहर अब नहीं भरेगा पानी
जेडीए


जयपुर, 3 अगस्त (हि.स.)। एसएमएस अस्पताल और उसके आस-पास अब जलभराव नहीं देखने को मिलेगा। इसके लिए जेडीए ने एसएमएस अस्पताल में वर्षों से बंद नाले की सफाई करवाने के साथ मरम्मत कार्य करवाया है।

जेडीसी आनंदी ने बताया कि एसएमएस अस्पताल में आयुष्मान टावर और कार्डियोलॉजी भवन के निर्माण के दौरान पाया गया कि चरक भवन से नवनिर्मित कार्डियोलॉजी भवन तक के रास्ते पर वर्षा के दौरान जलभराव हो रहा था, जिससे लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही थी। इस समस्या के स्थाई निस्तारण के लिए तुरंत प्रभाव से इंजीनियरिंग शाखा को वर्षों से बंद पड़े नाले की सफाई और मरम्मत के निर्देश दिए। इन निर्देशों के बाद इंजीनियरिंग शाखा ने तुरंत कार्रवाई कर नाले की सफाई और मरम्मत का काम शुरू करवाया। परिणामस्वरूप अब जल की निकासी सुचारू रूप से हो रही है, जिससे परिसर में जलभराव की समस्या समाप्त हो गई है।

उल्लेखनीय है कि शहरभर में पेच रिपेयर और मरम्मतीकरण कार्य जारी है। जेडीए द्वारा शहर की प्रमुख सड़कों पर भारी बारिश से पैदा समस्याओं को दूर करने के लिए लगातार काम कर रहा है। जेडीए के अभियंताओं को विभिन्न क्षेत्रों में तुरंत पेच रिपेयर और मरम्मत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। अभियंता मौके पर जाकर नियमित रूप से युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं, जिससे जयपुर शहर में यातायात का संचालन सुगम रूप से हो रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश