Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 3 अगस्त (हि.स.)। जिला गोहाना भाजपा के अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक ने शीर्ष नेतृत्व
एवं प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली से विचार विमर्श करके रिंडाना निवासी अशोक सैन को
कथूरा मंडल का अध्यक्ष और आहुलाना निवासी सत्यवान आर्य को जिला गोहाना का कार्यालय
सह सचिव नियुक्त किया है।
इससे पहले वे दोनों मंडल के महामंत्री रह चुके हैं। अशोक व
सत्यवान ने आश्वासन दिलाया कि वे दिन रात मेहनत करके संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे।इस
मौके पर बरोदा हलका से पूर्व प्रत्याशी प्रदीप सांगवान,दोनों महामंत्री महेन्द्र चिड़ाना
और जितेंद्र शर्मा, जिला मीडिया प्रमुख डॉ.राममेहर राठी, महिला अध्यक्ष रीना शर्मा, बूटाना मंडल अध्यक्ष राजेश
भावड़, मोनू शर्मा आदि उपस्थित रहे
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना