Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 3 अगस्त (हि.स.)। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) की ओर से छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर पांच अगस्त को मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा। इससे पहले युवा जयपुर के शहीद स्मारक पर इकट्ठा होंगे। वहां से हम मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए रैली के रूप में रवाना होंगे। इस प्रदर्शन में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी समेत छात्र राजनीति से मुख्यधारा की राजनीति में पहुंचने वाले तमाम नेता और पदाधिकारी भी हिस्सा लेंगे। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ ने रविवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगर पूर्व कांग्रेस सरकार छात्र संघ चुनाव स्थगित नहीं करती तो आज कांग्रेस सरकार ही सत्ता में होती।
जाखड़ ने बताया कि प्रदेशभर में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ता पिछले लंबे वक्त से जिला स्तर पर आंदोलन कर रहे हैं। अब प्रदेश की सोई हुई सरकार को जगाने के लिए हम पांच अगस्त को जयपुर में प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करने जा रहे हैं। इसमें प्रदेश भर से छात्र संघ चुनाव की मांग करने के लिए युवा जयपुर के शहीद स्मारक पर इकट्ठा होंगे। वहां से हम मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए रैली के रूप में रवाना होंगे।
जाखड़ ने कहा कि राजस्थान की राजनीति में छात्र संघ चुनाव से काफी नेता पहुंचे हैं लेकिन न जाने क्यों सरकार ने बेवजह चुनाव को बंद कर दिया। जबकि यह राजनीति की पहली सीढ़ी होता है। उन्होंने कहा कि छात्र संघ चुनाव हमारा अधिकार है। भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने चुनावी वादे में चुनाव फिर से शुरू करने की मांग की थी। लेकिन दो साल का वक्त बीत जाने के बाद अब तक सरकार अपने वादे को पूरा नहीं कर रही है। ऐसे में बीजेपी सरकार को अपना वादा याद दिलाने के लिए हम जयपुर में मुख्यमंत्री आवास का घेराव कर उन्हें अपना वादा याद दिलाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश