राेहतक: बिजली मंत्री अनिल विज को बीमार बताने वाले बयान पर मंत्री कृष्ण लाल पंवार को देनी पड़ी सफाई
राेहतक: बिजली मंत्री अनिल विज को बीमार बताने वाले बयान पर मंत्री कृष्ण लाल पंवार को देनी पड़ी सफाई


-सुबह-सुबह अंबाला विज से मिलने पहुंच गए कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार

-उत्सव सम्मेलन के दौरान कृष्ण लाल पंवार ने बिजली मंत्री अनिल विज को बताया था बीमार

रोहतक , 3 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार द्वारा बिजली मंत्री अनिल विज को बीमार बताने को लेकर अब सफाई देनी पड़ी है। यहां तक की पंवार को अंबाला जाकर अनिल विज से मुलाकात की और कहा कि अनिल विज बहुत ही सीनियर नेता हैं। वह पूरे हरियाणा का दौरा करेंगे।

बता दें कि पिछले दिनों भाजपा ने हारी हुई विधानसभा सीटों पर प्रभारी नियुक्त किए हैं। कैबिनेट मंत्री अनिल विज को छोड़कर सभी मंत्रियों को प्रभारी की जिम्मेदारी सौंप गई थी। जिसको लेकर अनिल विज ने भी कहा था कि वह पूरे हरियाणा का दौरा करेंगे। शनिवार को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने रोहतक में आयोजित किसान उत्सव सम्मेलन के दौरान बिजली मंत्री अनिल विज को प्रभारी ने बनाए जाने को लेकर कहा था कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है। जिस पर अनिल विज ने नाराजगी जाहिर की थी। मामले को तूल पकड़ता देख कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार अंबाला पहुंचे और अपने बयान पर उन्होंने सफाई देनी पड़ी। कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल ने कहा कि अनिल विज बहुत ही सीनियर नेता हैं। वह पूरे हरियाणा का दौरा करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल