मेड़ता को मिलेगा धार्मिक पर्यटन का नया आयाम- उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी
मेड़ता को मिलेगा धार्मिक पर्यटन का नया आयाम: उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी


मीराबाई जयंती महोत्सव में की विकास कार्यों की घोषणा, मीराबाई पैनोरमा होगा और भव्य

नागाैर, 3 अगस्त (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने आज नागौर जिले के मेड़ता शहर का दौरा किया। उन्होंने प्रसिद्ध चतुर्भुजनाथ मंदिर और संत शिरोमणि मीराबाई मंदिर में दर्शन-पूजन कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इसके उपरांत वे मीराबाई जयंती महोत्सव 2025 में सम्मिलित हुईं और जनसमूह को संबोधित करते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।

उपमुख्यमंत्री ने घोषणा की कि मीराबाई की आध्यात्मिक विरासत को सहेजने एवं प्रस्तुत करने के लिए पैनोरमा परियोजना को और भव्य रूप दिया जाएगा। इसमें लाइट एंड साउंड शो को उच्च तकनीकी स्तर पर अपग्रेड किया जाएगा ताकि देश-विदेश से आने वाले पर्यटक मीराबाई के जीवन, दर्शन और भक्ति-गाथा को अनुभव कर सकें।

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में करीब 1000 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विकास योजनाएं संचालित हो रही हैं, जिनमें सड़क निर्माण, शिक्षा व स्वास्थ्य अवसंरचना, पेयजल परियोजनाएं, मंदिरों के सौंदर्यीकरण और अन्य बुनियादी सुविधाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस बार जो सड़के बना रही हैं उनमें गुणवत्ता से कोई कंप्रोमाइज नहीं है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में धार्मिक पर्यटन को विशेष प्राथमिकता दे रही है। मेड़ता सहित सभी ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों को राज्य पर्यटन सर्किट में सम्मिलित कर सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि मीराबाई मंदिर परिसर में भक्ति आंदोलन पर आधारित म्यूज़ियम एवं संगीत सभागार की डीपीआर तैयार हो चुकी है। इसके निर्माण के उपरांत मीराबाई की संगीत साधना और संत परंपरा को आकर्षक रूप में प्रदर्शित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सरकार का विशेष फोकस स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन पर है। ‘राइजिंग राजस्थान’ अभियान के अंतर्गत निवेश और उद्यमिता के माध्यम से राजस्थान विकसित होने की तरफ आगे बढ़ रहा है। युवाओं को स्थानीय रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि पलायन की प्रवृत्ति को रोका जा सके। खुद मुख्यमंत्री भी सभी जिलों में जा रहे हैं।उन्होंने घोषणा की कि मेड़ता की सब्जी मंडी की छत का कार्य विधायक निधि से पूर्ण किया जाएगा।

कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं के आग्रह पर उपमुख्यमंत्री ने मीराबाई के भजन पर भावभंगिमा के साथ सांकेतिक नृत्य कर श्रद्धा प्रकट की। इसके अलावा उन्होंने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा जो भी कार्य उन्हें बताए जाते हैं, उनके समयबद्ध निष्पादन के लिए वे स्वयं अधिकारियों से नियमित फीडबैक लेती हैं। उन्होंने कहा, मेड़ता के विकास के लिए मैं हर संभव प्रयास करती रहूंगी।

कार्यक्रम के अंत में उपमुख्यमंत्री ने आयोजन समिति, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और आमजन का धन्यवाद करते हुए कहा कि भक्ति और किसानों की इस भूमि को समर्पित होकर सेवा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मीराबाई की धरती को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर गौरव दिलाना हमारा संकल्प है।

कार्यक्रम में राज्य मंत्री मंजू बाघमार, किसान आयोग के अध्यक्ष सी.आर. चौधरी, विधायक लक्ष्मण कलरु, विधायक रेवत राम डांगा, प्रधान संदीप चौधरी, उप जिला प्रमुख शोभाराम, रमन मुनि महाराज, किन्नर समाज की गादीपती राजकुमारी बाई, चेयरमैन शोभा लाहोटी, समिति के अध्यक्ष जितेंद्र गहलोत, समिति के पदाधिकारी एवं क्षेत्र की देवतुल्य जनता उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव