सतना में व्यापारी के घर नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े की फायरिंग, इलाके में दहशत
सतना में व्यापारी के घर नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े की फायरिंग


सतना, 3 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सतना शहर के पॉश इलाके चाणक्यपुरी कॉलोनी में रविवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया। जब यहां एक व्यापारी भागवत प्रसाद गुप्ता के घर में घुसकर 5 नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े ताबाड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियों की आवाज सुनते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना में चार खोखे बरामद हुए हैं। फायरिंग के पीछे पुराने जमीन विवाद की आशंका जताई जा रही। इस घटना के बाद से परिवार सहमा हुआ है। हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

दरअसल, मामला कोलगवां थाना क्षेत्र स्थित चाणक्यपुरी कॉलोनी का है। व्यापारी भागवत प्रसाद गुप्ता के घर पर रविवार सुबह करीब 9 बजे नकाबपोश बदमाशों ने पहुंचकर हवाई फायरिंग शुरू कर दी। घटना के समय घर में व्यापारी और उसका पूरा परिवार मौजूद था। अचानक हुई गोलीबारी से गुप्ता परिवार और आसपास के लोग सहम गए हैं। बदमाश घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही कोलगवां थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पुलिस को घटनास्थल से चार खाली खोखे मिले हैं। इससे चार राउंड फायरिंग की पुष्टि हुई है। व्यापारी परिवार ने पूर्व में पुलिस को संभावित खतरे की आशंका जताई थी। पीड़ित व्यापारी भागवत प्रसाद गुप्ता ने पुलिस को बताया कि यह हमला पुष्कर्णी पार्क के पास स्थित 'गुप्ता पैलेस' को लेकर चल रहे पुराने विवाद से जुड़ा हो सकता है। उन्होंने बताया कि इस संपत्ति पर मालिकाना हक को लेकर मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इसे खाली कराने के लिए पहले करीब 5 साल पहले भी विवाद हो चुका है। गुप्ता ने आरोप लगाया कि यह वारदात उन्हीं लोगों के द्वारा करवाई की गई है।

कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने बताया कि फुटेज मे 5 की संख्या में लोग दिख रहे हैं। घर में खोखे भी बरामद किए गए हैं। सभी हमलावर उत्तर प्रदेश नंबर प्लेट लगी गाड़ियों से आए थे। मामले की जांच जारी है। जांच के जो भी परिणाम सामने आएंगे उस पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इधर चाणक्यपुरी जैसे शांत और सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में दिनदहाड़े दुस्साहसिक वारदात हुई। इससे स्थानीय निवासियों में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देश पर विशेष सोशल टीम का गठन किया गया है। इसके साथ ही साइबर सेल को भी सक्रिय कर संदिग्ध नंबरों की निगरानी शुरू कर दी गई है। सीएसपी देवेंद्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में टीआई सुदीप सोनी ने मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया और क्षेत्र के संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जा रहे हैं। गोलीबारी की पुष्टि की जा चुकी है और जल्द ही हमलावरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की कार्रवाई तेज कर दी गई है। पुलिस ने पूरे क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और परिवार की सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे