Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सहरसा, 3 अगस्त (हि.स.)। गंगजला रेलवे ढाला संख्या 32 पर तैयार लाइट ओवरब्रिज रविवार को जनता को समर्पित हो गया।इस अवसर पर मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद दिनेश चंद्र यादव और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह विधायक आलोक रंजन ने विधिवत रूप से इसका उद्घाटन किया। साथ में समस्तीपुर डिवीजन के एडीआरएम आलोक रंजन झा के अलावा,पूर्व विधायक अरुण कुमार यादव भी मौजूद थे।
उद्घाटन के बाद जब 12 बजे के बाद लाइट आरओबी पर दो पहिया वाहन का परिचालन शुरू हो गया। वाहन चालक ने कहा कि लाइट आरओबी चालू होने से दुपहिया वाहन चालक अब आसानी से इस पार से उस पार हो सकेंगे। इससे आंशिक रूप से जाम की समस्या से राहत मिलेगी। हालांकि उद्घाटन को लेकर सुबह से ही यहां लोगों की भीड़ लगी हुई थी। लोग उद्घाटन का इंतजार कर रहे थे।
कार्यक्रम स्थल रेक पॉइंट के पास ही बनाया गया था।लाइट आरओबी के उद्घाटन के तुरंत बाद अन्य वाहन चालक के साथ बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह विधायक आलोक रंजन ने खुद से मोटरसाइकिल चला कर लाइट आरओबी को आर पार किया।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार