ब्लॉक राजपुरा में तीन सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का विधायक डॉ. देवेंद्र मन्याल ने किया उद्घाटन
ब्लॉक राजपुरा में तीन सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का विधायक डॉ. देवेंद्र मन्याल ने किया उद्घाटन


जम्मू,, 3 अगस्त (हि.स.)। ब्लॉक राजपुरा में कुल 9 प्रस्तावित सामुदायिक स्वच्छता परिसरों में से 3 का आज विधिवत उद्घाटन माननीय विधायक डॉ. देवेंद्र कुमार मन्याल द्वारा किया गया।

उद्घाटन किए गए ये तीन स्वच्छता परिसर क्रमशः पावरहाउस राजपुरा के पास, गुरुद्वारा राजपुरा के पास और आप शंभू मंदिर राजपुरा के पास स्थित हैं। इन परिसरों के शुरू होने से स्थानीय लोगों को साफ-सुथरे शौचालय की सुविधाएं मिलेंगी और स्वच्छता स्तर में सुधार होगा।

डॉ. मन्याल ने इस अवसर पर कहा कि यह पहल सरकार की स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता सुविधाएं सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता