झज्जर : वकीलों ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट के तहत मांगी बीमा सुरक्षा
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बडोली का अभिनंदन करते एडवोकेट विक्रम सिंह छिल्लर


-बहादुरगढ़ के वकीलों ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली से मिलकर की मांगझज्जर, 3 अगस्त (हि.स.)। बहादुरगढ़ के कई वकीलों ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली से मिलकर राज्य सरकार से प्रदेश के वकीलों को एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट के तहत बीमा सुरक्षा दिलाने और जरूरतमंद वकीलों का जीवन संरक्षित करने के लिए अन्य कदम उठाने की मांग की।

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एडवोकेट विक्रम चिल्लर की अगुवाई में शनिवार की शाम को बहादुरगढ़ की वकीलों का प्रतिनिधिमंडल सोनीपत में मोहनलाल बडोली से मिला। मुलाकात के दौरान इन वकीलों ने कहा कि वकीलों की सुरक्षा के लिए हरियाणा सरकार को गंभीर होने की जरूरत है। हरियाणा के वकीलों को एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट के तहत बीमा सुरक्षा (इंसोरेंस सिक्योरिटी) मिलनी चाहिए।

ताकि वकीलों को काम करने में सुरक्षा मिल सके। विक्रम सिंह छिल्लर एडवोकेट ने कहा कि वकीलों को अक्सर अपने काम के दौरान विभिन्न प्रकार की चुनौतियों और खतरों का सामना करना पड़ता है, जैसे कि मुकदमों, विरोधियों, या यहां तक कि न्यायाधीशों से भी उत्पीड़न और धमकी। इन चुनौतियों से निपटने के लिए, हरियाणा के वकील एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग कर रहे हैं, जो उन्हें बीमा सुरक्षा प्रदान करेगा।

छिल्लर ने कहा कि यह एक्ट वकीलों को उत्पीड़न और धमकी से सुरक्षा प्रदान करेगा, जिससे वे बिना किसी डर के अपने कर्तव्यों का पालन कर सकेंगे। विक्रम सिंह छिल्लर ने कहा कि यह एक्ट वकीलों को बीमा सुरक्षा प्रदान करेगा, जिससे उन्हें किसी भी अप्रत्याशित घटना या खतरे की स्थिति में वित्तीय सुरक्षा मिल सके। उन्होंने कहा कि यह एक्ट न केवल वकीलों के लिए, बल्कि न्याय प्रणाली के लिए भी फायदेमंद होगा, क्योंकि यह सुनिश्चित करेगा कि वकील बिना किसी डर के अपने कर्तव्यों का पालन कर सकें, जिससे न्याय प्रणाली अधिक प्रभावी और कुशल बनेगी। एडवोकेट विक्रम सिंह छिल्लर ने बताया कि बहादुरगढ़ बार एसोसिएशन के वकीलों के साथ साथ हरियाणा के वकीलों के हितों की वह आवाज बनते आ रहे है और सरकार से जनकल्याणकारी योजनाओं को वकीलों तक पहुंचाने का काम कर रहे है। इस अवसर पर एडवोकेट संदीप गुलिया, अशोक अहलावत, सुमित देशवाल, अजय छिल्लर, अनिल कुमार, मुकेश कुमार आदि वकील भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज