कटहल को सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म का नेशनल अवार्ड मिलना मप्र के लिए गौरव के क्षण
मुख्यमंत्री द्वारा पोस्ट किया गया फिल्म कटहल का पोस्टर


- मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म का नेशनल अवार्ड मिलने पर कटहल की पूरी टीम को दी बधाई

भोपाल, 3 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 71वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स में 'कटहल' फिल्म को सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म का पुरस्कार मिलने पर फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि सतना जिले के अशोक मिश्रा द्वारा लिखित एवं उनके पुत्र यशोवर्धन मिश्रा द्वारा निर्देशित फिल्म कटहल को 2023 की सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलना सभी प्रदेशवासियों के लिए हर्ष एवं गौरव का विषय है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शनिवार देर रात सोशल मीडिया एक्स पर इस उपलब्धि के लिए फिल्म कटहल की पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कामना करते हुए कहा है कि अपनी लेखनी एवं निर्देशन से आपद्वय समाज जागरण के नित-नए प्रयास करते रहें।

मुख्यमंत्री ने 12वीं फेल की टीम को दी बधाई, कहा-सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सफलता शार्टकट से नहीं मिलती। सफलता पाने के लिए मेहनत और संघर्ष करके तपना पड़ता है। तभी इंसान का असली व्यक्तित्व सामने आता है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मुरैना जिले के निवासी आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा के संघर्ष से सफलता हासिल करने के कथानक पर आधारित फिल्म 12th Fail (12वीं फेल) को 71वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म पुरस्कार का सम्मान मिलने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि यह हम सभी के लिए अत्यंत गौरव का विषय है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि असफलता को मात देकर, कठोर परिश्रम से आईपीएस अधिकारी बनने तक श्री मनोज कुमार शर्मा का सफर युवाओं को लगन, परिश्रम व प्रयास से सफलता पाने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने फिल्म निर्माण की पूरी टीम को हार्दिक बधाई दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर