Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 03 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश धर्मशाला में विभिन्न स्नातक, परास्नातक और डिप्लोमा और अन्य कोर्स में खाली रह गई सीटों को भरने के लिए अब ओपन दाखिले के मौका दिया जा रहा है। ऐसे में अब छात्र बिना कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट सीयूईटी के भी ओपन दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि सीयूएचपी धर्मशाला के एक दर्जन के करीब विभागों में सैंकड़ों सीटें खाली रह गई हैं, जिनके लिए अब 14 अगस्त तक नॉन-सीयूईटी वाले छात्र भी ओवदन कर सकेंगे। जबकि सीयूईटी में अव्वल अंक वाले छात्रों को पहले ही दाखिले प्रदान कर दिए गए हैं।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने अब विभिन्न विभागों की ओर से खाली सीटों की उपलब्धता के तहत नोटिफिकेशन जारी कर दी है। जिसमें विभागों ने अपनी उपलब्ध सीटों के आधार पर 5, 10 व 14 अगस्त तक का समय आवेदन करने को प्रदान किया जा रहा है। इसमें छात्र ऑनलाईन आवेदन कर फीस जमा करवाकर दाखिला प्राप्त कर सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में दाखिलों की प्रक्रिया के बाद सीटें खाली रह गई हैं। शैक्षणिक सत्र 2025-26 में यूजी, पीजी, पीजी डिप्लोमा व सर्टीफिकेट कार्यक्रमों के कई विषयों में सैल्फ फाइनांस सीटों समेत अन्य में सैंकड़ों सीटें रिक्त हैं। खाली सीटों को भरने के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला ने फिर से विद्यार्थियों को एडमिशन लेने का ओपन दाखिले के तहत मौका प्रदान किया है। अब केंद्रीय विश्वविद्यालय ने नॉन सीयूईटी विद्यार्थियों के लिए भी एडमिशन के लिए आवेदन करने का अवसर दिया है। नॉन-सीयूईटी विद्यार्थी 14 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि कई विभागों में उक्त तिथि को पांच, 10 व 14 अगस्त अलग-अलग निर्धारित किया गया है।
केंद्रीय विवि धर्मशाला में विभिन्न विभागों में खाली रही सीटों की बात की जाए, तो एमकॉम, एमएससी मैथामेटिक्स, बैचलर एंड मास्र्टस इन लाईब्रेरी सांईस, एमए हिस्ट्री एवं एमए हिस्ट्री सेल्फ फाईनांसड, एमए जेएमसी, एमए न्यू मीडिया, एमए जम्मू-कश्मीर स्टडी, एमससी जियोलॅाजी, एमससी फिजिक्स, एमससी कमैस्ट्री व सेल्फ फाईनांस, एमसीए, एम टैक सांईस एंड टैक्रलौजी ऑफ नैनौमटिरियल सहित अन्य दर्जनों विभागों में रिक्त सीटों पर ऑनलाईन सीयूएचपी की बेबसाईट में जाकर आवेदन कर दाखिला प्राप्त कर सकते हैं।
उधर सीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ जितेंद्र गर्ग ने बताया कि केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश धर्मशाला में विभिन्न विभागों में खाली सीटों पर अब नॉन सीयूईटी के छात्रों को 14 अगस्त तक दाखिले प्रदान किए जाने की प्रक्रिया चलाई जा रही है। इसमें बेबसाईट में रिक्त सीटों के तहत छात्र विभिन्न विषयों में दाखिले प्राप्त कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया