Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 03 अगस्त (हि.स.)। पुलिस थाना पालमपुर के तहत एक बाज़ार में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल शव की पहचान नही हो पाई है।
पालमपुर पुलिस थाना में किसी व्यक्ति ने सूचना दी कि पालमपुर बाजार में सीढ़ियों के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा है। जिस पर पुलिस थाना पालमपुर की टीम द्वारा मौका पर जाकर शव को कब्जे में लेकर स्थानीय लोगों से पूछताछ की लेकिन उन्होंने उसके बारे में जानकारी होने से मना किया। उक्त शव बरमानी बिल्डिंग के पास चन्द्र प्रकाश नागपाल पुत्र मदन लाल नागपाल निवासी वार्ड नम्बर-2 नगर निगम पालमपुर के घर के आंगन में सीढ़ियों के पास एक नेपाली मूल का व्यक्ति गिरा पड़ा पाया गया। मौका से नेपाली मूल के व्यक्ति को स्ट्रेचर में रखकर सिविल अस्पताल पालमपुर लाया गया जिसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
एएसपी कांगड़ा अदिति सिंह ने बताया कि मृतक की शिनाख्त अभी तक न हो पाई है। कानूनी प्रावधानों के तहत उक्त शव को शिनाख्त हेतू 72 घण्टे तक सुरक्षित रखा जाने हेतू सिविल अस्पताल पालमपुर के शव गृह में रखा गया है। मृतक की उम्र करीब 40 से 45 साल के बीच है। रंग-गेंहुआ, कद-5 फुट, बालों का रंग-काला, आँखें-काली, चेहरा-गोल, शरीर-मजबूत, बैंगनी रंग की कमीज व हरे रंग का ट्राऊजर पहना हुआ तथा निचले होंठों के नीचे काला तिल है। उन्होंने बताया कि उक्त नेपाली मूल के व्यक्ति की पहचान करनी हो तो वे पुलिस थाना पालमपुर के दूरभाष नम्बर 01894-230211 पर सम्पर्क करके सिविल अस्पताल पालमपुर के शव गृह में पहचान कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया