Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 3 अगस्त (हि.स.)। मुरादाबाद का दिल्ली रोड और हरिद्वार रोड रविवार को कांवड़ियों के रंग में पूरी तरह से रंग गया। श्रावण मास के चतुर्थ और अंतिम सोमवार पर जलाभिषेक करने के लिए उत्तराखंड के हरिद्वार और हापुड़ जनपद के बृजघाट (गढ़मुक्तेश्वर) से लाखों कांवड़िए डीजे संग नाचते गाते कांवड़ लेकर मुरादाबाद पहुंचे हैं। यह सभी शिव भक्त अंतिम सोमवार पर जलाभिषेक कर अपना संकल्प पूरा करेंगे। कांवड़ियों की सेवा में दोनों रोडों पर सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने भंडारे लगाए हैं। इसके अलावा विभिन्न भंडारों पर सुंदर-सुंदर झांकियां व अमरनाथ गुफा भी सजाई गई हैं और कलाकार नृत्य की प्रस्तुति से सभी का मनमोह रहे हैं।
सावन मास के सभी सोमवार और महाशिवरात्रि पर मुरादाबाद जनपद से विभिन्न जिलों के शिवभक्त और कांवड़ बेड़े होकर गुजरते हैं। वहीं स्थानीय लोग भी हजारों संख्या में कांवड़ लेकर और गंगाजल लेकर आते हैं। श्रावण मास के अंतिम सोमवार पर शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए हरिद्वार से कांवड़ लेने हेतु बीते सोमवार व मंगलवार को शिव भक्त वाहनों से गए थे। वहीं बृजघाट से कांवड़ लाने बेड़े शुक्रवार और शनिवार को रवाना हो गए थे। हरिद्वार से डाक कांवड़ लाने हेतु शिवभक्त शनिवार रात्रि व रविवार सुबह को वाहनों से गए हैं। बृजघाट से डाक कावड़ लाने वाले भक्त रविवार रात्रि में वाहनों के द्वारा बृजघाट जाएंगे। दोनों ही जगह से डाक कावड़ लाने वाले कांवड़िए सोमवार को सुबह मुरादाबाद पहुंचेंगे और सीधे जलाभिषेक करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल