Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 3 अगस्त (हि.स.)। न्यायिक प्रक्रिया को सरल, सुलभ और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से सोनीपत जिले में एक नई पहल की गई है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गांव महलाना में जन-जागरूकता अभियान मेडिएशन फॉर द नेशन की शुरुआत रविवार को की गई, जो वैकल्पिक विवाद निवारण प्रणाली को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव और मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रचेता सिंह ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से न्याय तंत्र पर बढ़ते बोझ को कम करने का प्रयास किया जा रहा है। मध्यस्थता प्रक्रिया के जरिए जनता को शीघ्र, सरल, सौहार्दपूर्ण और सुलभ न्याय उपलब्ध कराना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है।
महलाना में स्थापित सामुदायिक मध्यस्थता केंद्र में तीन अनुभवी मध्यस्थों कुलदीप सिंह, ओपी रंगा और सुनीता की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। ये मध्यस्थ गांव के लोगों को आपसी बातचीत और समझौते के माध्यम से विवादों के समाधान में मदद करेंगे।
प्रचेता सिंह ने ग्रामवासियों से अपील की कि वे इस सुविधा का भरपूर लाभ लें और पारिवारिक, सामाजिक या अन्य विवादों को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाकर समाज में सौहार्द कायम रखें। अधिक जानकारी हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनीपत के हेल्पलाइन नंबर 0130-2220057 पर संपर्क किया जा सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना