झूला झूलते समय बच्चे के गले में कसा रस्सी का फंदा, मौत
घटना से संबंधित थाना बिन्दकी की फोटो


फतेहपुर, 03 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में झूला झूलते समय बच्चे के गले रस्सी का फंदा कस जाने पर मौत हो गई। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।

कोतवाली बिन्दकी क्षेत्र के शहबाजपुर गांव में रविवार सुबह छोटकू पासवान का 8 वर्षीय पुत्र ऋषि झूला झूल रहा था। अचानक झूले की रस्सी उसके गले में कस गई। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू किया है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लान सिंह ने बताया कि झूला झूलते समय बच्चों के गले में रस्सी का फंदा कस गया जिससे उसकी मौत हो गई है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार