Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
ग्वालियर, 3 अगस्त (हि.स.)। कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर विभागीय अधिकारियों द्वारा ग्वालियर शहर सहित संपूर्ण जिले में संचालित दवा दुकानों (मेडीकल स्टोर) का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। इस क्रम में जिला औषधि निरीक्षक अनुभूति शर्मा द्वारा रविवार को मुरार क्षेत्र में स्थित 4 मेडीकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खामियां सामने आने पर दो मेडीकल स्टोर्स के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जिला औषधि निरीक्षक ने लश्कर क्षेत्र में संचालित दवा दुकानों के भी विभिन्न दवाओं के 6 नमूने लेकर राज्य औषधि प्रयोगशाला में जाँच के लिए भेजे गए हैं। मेडीकल स्टोर एवं दवाओं की थोक दुकानों के निरीक्षण के दौरान खास तौर पर ड्रग लायसेंस की वैधता दवाओं का रख रखाव, दवाओं की गुणवत्ता एवं एक्सपायर्ड दवाओं के स्टॉक इत्यादि की जाँच की जा रही है।
जिला औषधि निरीक्षक अनुभूति शर्मा ने बताया तिकोनिया मुरार के समीप स्थित भूमि मेडीकल स्टोर के संचालक द्वारा मौके पर ड्रग लायसेंस रिन्यूवल सर्टिफिकेट व क्रय-विक्रय रिकोर्ड प्रस्तुत न किये जाने पर इस मेडीकल स्टोर का संचालन एवं दवाओं का क्रय-विक्रय आगामी आदेश तक प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस प्रकार बंशीपुरा चौराहा स्थित न्यू शिवानी मेडीकल स्टोर पर प्रोप्राइटर व रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट की वजाय अन्य व्यक्ति दवाओं की बिक्री करते हुए पाए जाने और वांक्षित रिकोर्ड न मिलने पर इस मेडीकल स्टोर के संचालक को ड्रग लायसेंस निरस्त करने के संबंध में कारण बताओ नोटिस दिया गया है।
इन मेडीकल स्टोर्स के अलावा मुरार क्षेत्र मे स्थित अम्बे मेडीकल स्टोर और जीवन मेडीकल स्टोर का औचक निरीक्षण कर जाँच की गई। जिला औषधि निरीक्षक द्वारा लश्कर क्षेत्र में स्थित मुद्रा मेडीकल स्टोर से वेटनरी दवाओं, जी डी एजींसीज से मेडीकेटेड टूथपेस्ट व कान्हा सेल्स से फेसवॉश के कुल 6 नमूने लेकर राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला में जाँच के लिए भेजे गए हैं। मेडीकल स्टोर एवं थोक दवा दुकानों के संचालकों द्वारा प्रस्तुत जवाब, रिकोर्ड एवं नमूनों की जाँच रिपोर्ट के आधार पर विभाग के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर