भोपाल में दाे अलग अलग मामलाें में 10वीं की छात्रा ने फांसी और युवक ने सल्फास खाकर किया सुसाइड
पाेस्टमार्टम रूम के बाहर छात्रा के परिजन


मृतक गोलू धाकड़


भोपाल, 3 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भाेपाल में दाे अलग अलग मामलाें में एक छात्रा और एक युवक ने आत्महत्या कर ली। पहले मामले में दसवीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। वहीं दूसरे मामले में एक युवक ने सल्फास की गाेलियां खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। रविवार काे दाेनाें का पाेस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया गया है। फिलहाल दाेनाें ही मामलाें में संबंधित थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार पहला मामला अशाेका गार्डन थाना क्षेत्र का है। यहां शेड इलाके में रहने वाली 10वीं कक्षा की 18 वर्षीय छात्रा जिक्रा खान ने शनिवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके पिता मेहताब खान ऑटो ड्राइवर है जबकि मां इंडस्ट्रीयल एरिया की एक फैक्ट्री में जॉब करती है। मृतका के पिता मेहताब खान ने बताया कि मैं शनिवार रात को काम से घर लौटा तो बेटी जिक्रा ने मुझे खाना दिया। इसके बाद कुछ खरीदने के लिए मुझसे पैसे लिए। किराना दुकान से सामान लाने के बाद कुछ देर साथ बैठी। फिर घर के दूसरे रूम में चली गई। जब काफी देर तक नहीं निकली तो मैंने आवाजें दी, लेकिन जवाब नहीं मिला। खिड़की से झांकने पर देखा तो बेटी दुपट्‌टे से बने फंदे पर लटकी हुई थी। गेट तोड़कर उसे नीचे उतारा। फिर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। रविवार दोपहर को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने युवती का मोबाइल जब्त कर लिया है। हालांकि सुसाइड से पहले उसने सोशल मीडिया पर भी किसी तरह की पोस्ट नहीं की है। पुलिस सीडीआर के आधार पर अधिक समय तक उससे कॉल पर संपर्क रखने वालों से भी पूछताछ करेगी। परिजनाें ने बताया कि मृतका ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया था। टीआई अनुराग लाल ने बताया कि रविवार काे पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। जहां युवती ने सुसाइड किया, उस कमरे को सील कर दिया था। एफएसएल की टीम के साथ कमरे की सर्चिंग की जाएगी। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

युवक ने खाया सल्फास

एक अन्य मामले में बड़ला मंदिर अरेरा हिल्स निवासी गोलू धाकड़ (30) पुत्र समर सिंह धाकड़ ने शनिवार काे सल्फास की गाेलियां खाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस के मुताबिक के पास अरेरा हिल्स मजदूरी करता था। उसकी पत्नी एक रेस्टोरेंट में जॉब करती है। पत्नी ने पुलिस को बताया कि पति शराब पीने आदी था। नशे में धुत होकर परिजनों से विवाद करता था। शनिवार काे भी खुदकुशी से पहले वह शराब पीकर घर लौटा था। परिजनों ने उसे समझाइश दी तो उनसे विवाद किया और अपने कमरे में चला गया। काफी देर तक बाहर नहीं निकला तो पत्नी देखने पहुंची। जहां उसने पति को उल्टियां करता देखा। इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान शनिवार की देर रात उसकी मौत हो गई। रविवार को हमीदिया की मर्चुरी में बॉडी का पाेस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे