राजगढ़ः तेज रफ्तार कार की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत, शिनाख्त जारी
बुजुर्ग महिला की मौत, शिनाख्त जारी


राजगढ़, 4 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर खिलचीपुर थाना क्षेत्र में ग्राम सोमवारिया के समीप सोमवार अल्सुबह तेज रफ्तार आई-20 कार ने 67 वर्षीय महिला को टक्कर मार दी, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। महिला कौन है, कहां की निवासी है, इसका खुलासा नही हो सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार हाइवे-52 स्थित ग्राम सोमवारिया के समीप तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रही 67 वर्षीय अज्ञात महिला को टक्कर मार दी, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने हाइवे स्थित ढ़ाबा से कार को जब्त किया है साथ ही मौके से कार सवार अतिशय वर्मा और उसके साथी को हिरासत में लिया। पूछताछ में बताया कि खाटूश्याम दर्शन कर भोपाल लौट रहे थे तभी सामने से जा रहे ट्रक की तेज रोशनी की वजह से रास्ता साफ दिखाई नही दिया और महिला कार की चपेट में आ गई। महिला कौन है, कहां की निवासी है, इसका खुलासा नही हो सका। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शिनाख्त शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक