Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुरुग्राम, 3 अगस्त (हि.स.)। बैंक खाते में रुपये जमा होने के फर्जी मैसेज भेजकर साइबर ठगी करने के तीन आरोपियों को पुलिस ने काबू किया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने रविवार को बताया कि आरोपियों पर साइबर अपराध थाना मानेसर में केस दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार 20 जनवरी 2025 को पुलिस थाना साइबर अपराध मानेसर की पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत दी गई। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके पास एक फोन आया और फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि उसने उसके बैंक खाते में गलती से रुपये भेज दिए। फिर उसने फर्जी मैसेज भेजा। मैसेज देखकर पीडि़त व्यक्ति ने उसके बैंक खाते में रुपये भेज दिए। ऐसे ही दोबारा फेक मैसेज भेजकर उसने शिकायतकर्ता से फिर रुपये ट्रांसफर करवाकर इसके साथ धोखाधड़ी से ठगी कर ली। इस शिकायत पर थाना साईबर अपराध मानेसर में केस दर्ज किया गया।
सहायक पुलिस सहायक साइबर अपराध प्रियांशु दिवान के नेतृत्व में साइबर थाना मानेसर प्रबंधक निरीक्षक मनोज कुमार की पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को काबू किया। आरोपियों की पहचान सूरज (उम्र 26 वर्ष), यतेंद्र (उम्र 27 वर्ष) व सोनवीर (उम्र 34 वर्ष) के रूप में हुई। वे तीनों निवासी गांव डाबर, जिला फतेहपुर सीकरी (उत्तर-प्रदेश) के रहने वाले हैं।
आरोपियों से पुलिस पूछताछ में पता चला कि इस ठगी की वारदात में गई राशि में से 40 हजार रुपये आरोपी सूरज के बैंक खाते में ट्रांसफफर हुई थी। आरोपी सूरज ने यह बैंक खाता उसके गांव के दो व्यक्ति आरोपी सोनवीर व यतेंद्र को 500 रुपये व शराब की पार्टी करके बेचा था। आरोपी यतेंद्र ने आरोपी सूरज को सीएससी सेंटर पर ले जाकर बैंक खाते का मोबाइल नंबर चेंज करवाए थे। आरोपी सोनवीर ने यह बैंक खाता किसी अन्य व्यक्ति को पांच हजार रुपए में बेचा था। आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड की जांच से पता चला कि आरोपी सोनवीर पर बलात्कार करने, मारपीट करने के दो केस दर्ज हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर