गुरुग्राम: सूरत नगर फेस-1 का फेस बिगाड़ रहा सीवर का पानी, डीसी ने दिए जांच के आदेश
गुरुग्राम के सूरत नगर फेस-1 की गलियों में फैला सीवरेज का पानी।


-जिला उपायुक्त से लगाई गुहार, सोमवार को प्रतिनिधिमंडल करेगा दौरा

गुरुग्राम, 3 अगस्त (हि.स.)। सीवर के गन्दे पानी की निकासी की नहीं होने से सूरत नगर फेस 1 में सीवर के पानी ने स्थानीय लोगों का जीना दुभर हो गया है। नगर निगम के अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पडऩे पर कॉलोनीवासियों में भारी रोष है। बार-बार शिकायतें की जाती हैं, लेकिन अधिकारी कुछ समाधान करने को तैयार नहीं। पिछले दो महीनों से तो गलियों में से पैदल निकालना भी मुश्किल हो गया है।

करूणा जन कल्याण सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हरियाणा सरकार में सामाजिक सुरक्षा आयोग के सदस्य योगेश शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार गुुरुग्राम का विकास हुआ और वो गुरू द्रोण की धरती गुडग़ांव से गुरुग्राम, गुरुग्राम से मिलेनियम सिटी, मिलेनियम सिटी से कीचड़ प्रवाह शहर बनता जा रहा है। सूरत नगर फेस-1 की तस्वीर यह साफ संदेश दे रही है कि नगर निगम अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन ठीक ढंग से नहीं कर रहा है। योगेश शर्मा ने कहा कि सूरत नगर फेस-1 की कुछ गलियों में तो पिछले 2 से 3 सालों से सीवर का गंदा पानी सडक़ पर बह रहा है। जब निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सुनना ही बन्द कर दिया तो जिला उपायुक्त को सूरत नगर की स्थिति से अवगत करवाया गया। उपायुक्त ने तुरंत एसडीएम गुरुग्राम को इस समस्या के समाधान बारे निर्देश जारी किए। जिस पर एसडीएम ने सोमवार को निगम के अधिकारियों के साथ वार्ड-34 की कॉलोनी सूरत नगर फेस-1 का दौरा करने की बात कही।

योगेश शर्मा ने कहा कि नगर निगम की ओर से सीवरों की सफाई समय पर नहीं कराई गई। कुछ गलियों में जरूर सफाई हुई है, लेकिन वो भी सिर्फ खानापूर्ति है। अगर अधिकारियों ने अब भी सूरत नगर फेस 1 के हालात ठीक नही किए तो आने वाले दिनों में जिस दिन भी मुख्यमंत्री गुरुग्राम में आएंगे, उसी दिन सभी कॉलोनीवासी उनसे मुलाकात करके कॉलोनी की दुर्दशा बताएंगे।

विधायक, मेयर के दौरे के बाद भी काम नहीं हुआ

योगेश शर्मा ने कहा कि पिछले दिनों गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा, मेयर राजरानी मल्होत्रा और नगर निगम के उच्च अधिकारियों के साथ राजेन्द्र पार्क का दौरा भी किया था और सुधार केे आदेश दिए थे। इसके बाद भी यहां के हालत नहीं सुधरे। योगेश शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करे, ताकि आए दिन गुरुग्राम का जो अपमान पूरे देश और दुनिया में होता है वो बन्द हो सके।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर