Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत किया जा रहा है जागरुक
-जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा रैलियों, प्रतियोगिताओं और जनसंवाद के माध्यम से चलाया जा रहा विशेष अभियान
गुरुग्राम, 3 अगस्त (हि.स.)। विश्व स्तनपान सप्ताह (एक से सात अगस्त) के अवसर पर गुरुग्राम जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा माताओं को स्तनपान के लाभों के प्रति जागरूक करने हेतु व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान डीसी अजय कुमार के दिशा-निर्देशन तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अलका सिंह के मार्गदर्शन में संचालित हो रहा है।
डिप्टी सीएमओ एवं अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. जयप्रकाश राजलिवाल ने रविवार को बताया कि स्तनपान शिशु के जीवन का पहला संपूर्ण आहार है। यह न केवल उसके पोषण की आवश्यकता को पूर्ण करता है, बल्कि उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी सशक्त बनाता है।
उन्होंने कहा कि स्तनपान मां और शिशु के बीच भावनात्मक और शारीरिक जुड़ाव का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। डॉ. राजलिवाल ने बताया कि जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और आंगनबाड़ी केंद्रों में इस सप्ताह के दौरान रैलियों, पोस्टर प्रतियोगिताओं तथा जनसंवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके माध्यम से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की माताओं को यह संदेश दिया जा रहा है कि जन्म के पहले घंटे में शिशु को स्तनपान कराना अत्यंत आवश्यक है। इससे शिशु को जीवन की प्रारंभिक सुरक्षा मिलती है और भविष्य में अनेक बीमारियों से बचाव संभव होता है।
उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि स्तनपान केवल एक पोषण प्रक्रिया नहीं, बल्कि नवजात के बेहतर भविष्य की नींव है। यह सप्ताह मातृ-शिशु स्वास्थ्य के प्रति सामूहिक चेतना और सहभागिता का प्रतीक है। सभी अभिभावकों, महिलाओं और समाज के सदस्यों को इसके प्रति गंभीरता से जागरूक होना चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर