गुरुग्राम: 50 रुपये को लेकर किया झगड़ा मारपीट, तीन आरोपी पहुंचे जेल
गुरुग्राम: 50 रुपये को लेकर किया झगड़ा मारपीट, तीन आरोपी पहुंचे जेल


-पुलिस ने झगड़ा-मारपीट के तीन आरोपी किए गिरफ्तार

गुरुग्राम, 3 अगस्त (हि.स.)। एक परचून की दुकान पर 50 रुपये को लेकर हुए झगड़े व मारपीट के मामले में तीन आरोपियों को जेल जाना पड़ गया। परचून दुकानदार अपने साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने रविवार को बताया कि तीन आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार 29 जुलाई 2025 को पुलिस थाना सेक्टर-18 की पुलिस टीम को एक सूचना कल्याणी अस्पताल सेक्टर-14 से टिंकू नाम के व्यक्ति के छत से गिरकर घायल होने के बारे में मिली। इस सूचना पर पुलिस थाना सेक्टर-18 की पुलिस टीम कल्याणी अस्पताल पहुंची। जहां पर घायल व्यक्ति टिंकू उर्फ सुमेर की सूचना पुलिस को मिली थी। घायल के ब्यान लेने के लिए डॉक्टर से लिखित राय ली गई तो डॉक्टर ने घायल को दूसरे अस्पताल में रेफर करने के लिए लिखा। पुलिस टीम द्वारा पीडि़त के बारे में पता किया गया तो पता चला कि घायल आर्टिमिस अस्पताल सेक्टर-51 गुरुग्राम में दाखिल है। पुलिस टीम घायल का ब्यान लेने के लिए वहां पहुंची तो पता चला कि अभी घायल बयान देने की स्थिति में नहीं है। घायल के साथ अस्पताल में उपस्थित घायल की पत्नी ने एक लिखित शिकायत देकर कहा कि वह अपने परिवार के साथ सुखराली एनक्लेव गुरुग्राम में किराए पर रहती है।

28 जुलाई 2025 को रात के समय करीब साढ़े नौ बजे उसने अपनी 10 वर्षीय बेटी को पड़ोस में स्थित परचून की दुकान पर सामान लेने भेजा था। इसकी बेटी व दुकानदार देव कुमार सिंह का 50 रुपए को लेकर विवाद हो गया था। जिस बात को लेकर दुकानदार देव कुमार ने अपने भाईयों व उनके अन्य साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से उनके परिवार पर हमला कर दिया। उसकी बेटी, उसका पति और परिवार के अन्य लोगों के साथ मारपीट करके गम्भीर चोटें मारीं और जनलेवा हमला किया। पुलिस ने इस शिकायत पर केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने सुखराली एन्क्लेव से इस वारदात में शामिल तीन आरोपियों को काबू किया। आरोपियों की पहचान देव कुमार, संदीप और कृष्ण सभी निवासी गांव कटमा, दरभंगा, बिहार के हैं। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर