Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिम सिंहभूम, 3 अगस्त (हि.स.)। सीआईएसएफ के सेवानिवृत्त सब-इंस्पेक्टर सोनाराम देवगम का उनके पैतृक गांव कमारहातु पहुंचने पर रविवार को ग्रामीणों की ओर से जोरदार और भावनात्मक स्वागत किया गया। बोकारो स्थित स्टील प्लांट में सब-इंस्पेक्टर के रूप में वर्षों तक सेवा देने के बाद जुलाई में सेवानिवृत्त हुए सोनाराम जब अपने गांव लौटे तो माहौल उल्लासपूर्ण हो गया।
गांव पहुंचने पर पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया। मुखिया जुलियाना देवगम, पंचायत समिति सदस्य दीनबंधु देवगम, मुंडा बिरसा देवगम और पूर्व मुखिया लादू देवगम ने आरती उतारकर पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ स्वागत किया।
स्वागत कार्यक्रम को विशेष बनाने में ज्योति महिला समूह और मसकल फाउंडेशन की प्रमुख भूमिका रही। सामु देवगम, जयपाल देवगम और गोमा देवगम के नेतृत्व में पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिससे पूरे गांव का वातावरण उत्सवमय हो गया। इसके बाद सोनाराम देवगम और उनकी पत्नी काे एक खुली जीप में सम्मानपूर्वक उनके निवास तक ले जाया गया।
स्वागत कार्यक्रम के दौरान सोनाराम देवगम ने कहा कि सेवा काल का समापन अब समाज सेवा की नई शुरुआत है। उन्होंने युवाओं को सही दिशा देने और सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने की प्रतिबद्धता जताई।
कार्यक्रम में महिला समूह की सदस्यों के अलावा, सोमय देवगम, कृष्णा देवगम, माता पेलोंग देवगम, पत्नी सरिता देवगम, पुत्र सचिन देवगम, पुत्री नम्रता देवगम, कैप्टन भीम सिंह देवगम, पुलिस सार्जेंट मेजर रांधो देवगम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के अंत में सोनाराम देवगम को ग्रामीणों, महिला समूहों और मसकल फाउंडेशन की ओर से स्मृति चिन्ह और उपहार प्रदान किए गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक