Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयहिंद बोले, मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के दरबार में लेकर पहुंचूंगा
रोहतक, 3 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा से सीईटी पास महिलाओं का एक प्रतिनिधि मंडल ने जयहिंद से मिलकर अपनी समस्या रखी। महिलाओं ने बताया कि उन्होंने 2022 में सीईटी पास किया जिसके बाद हमारे एमपीएचडब्ल्यू मेन्स में भी कटऑफ से ज्यादा नंबर आए, लेकिन हमारी ज्वाइनिंग नहीं करवाई गई, जबकि कुछ लोगों की ज्वाइनिंग हुई। इस समस्या को लेकर हम मुख्यमंत्री व आयोग के चेयरमैन से भी मिल चुके है, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई।
महिलाओं ने जयहिन्द को आखिरी उम्मीद बताते हुए जयहिन्द के सामने अपनी बात रखी। जयहिन्द का कहना है कि जब कोई अपनी समस्या लेकर मुख्यमंत्री के दरबार में जाए और फिर भी उसकी समस्या का समाधान न हो, तो यह ठीक बात नहीं है। मुख्यमंत्री नायब सैनी व स्वास्थ्य मंत्री आरती राव से अनुरोध है कि समस्या पर गौर कर जल्द समाधान करे। आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह से भी अपील की इन बच्चों को न्याय दिलवाइए, कोर्ट के चक्कर मत कटवाइए।
जयहिन्द ने बताया कि ये महिलाएं एमपीएचडब्ल्यू की कैंडिडेट है, इन महिलाओं का काम जब कोई महिला गर्भवती होती है तो वहां से इनका काम शुरू होता है, और मृत्यु प्रमाण पत्र भी यही बनाती है, यानी गर्भ से लेकर मरने तक का होता है। साथ ही जयहिन्द ने स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के बयान पर टिपण्णी करते हुए कहा कि अगर सरकार आप लोगों की वजह से बनी है तो इन महिलाओं की समस्या भी आप लोगों की वजह से खत्म हो जाए तो बहुत अच्छी बात होगी। महिलाओं ने बताया कि हम अपनी इस मांग को लेकर पहले धरना भी दे चुके है लेकिन आयोग के अधिकारियों द्वारा हमें नौकरी वापिस देने का झूठा आश्वासन देकर हमारे धरने को खत्म करवा दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल