Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू,, 3 अगस्त (हि.स.)। पूर्व नेशनल कॉन्फ्रेंस विधायक काफिल-उल-रहमान आज पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी में शामिल हो गए। श्रीनगर में पार्टी कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पीडीपी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर पीडीपी अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती भी मौजूद रहीं।
काफिल-उल-रहमान इससे पहले तीन बार विधायक रह चुके हैं, लेकिन 2024 के विधानसभा चुनावों में उन्हें नेकां की ओर से टिकट नहीं दिया गया था। यह निर्णय 2024 के लोकसभा चुनावों में कर्नाह विधानसभा क्षेत्र में नेकां के खराब प्रदर्शन के बाद लिया गया, जहां पार्टी तीसरे स्थान पर रही थी।
विधानसभा चुनाव में नेकां ने कर्नाह से जावेद अहमद मीरचल को मैदान में उतारा था, जिन्होंने पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार डॉ. नसीर अहमद अवान को 6,262 वोटों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की थी
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता