Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बरेली, 3 अगस्त (हि.स.) । उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के सुभाषनगर इलाके में रविवार सुबह बदायूं रोड से सरिया लेकर आ रहे एक जुगाड़ वाहन में बाजपेई तिराहे के पास आग लग गई। गनीमत यह रही कि कुछ ही दूरी पर गैस सिलेंडर से लदी एक गाड़ी खड़ी थी, लोगों की सतर्कता और सूझबूझ से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 10:30 बजे की है। वाहन में आग लगते ही चालक ने घबराए बिना पास की नाली से पानी भरना शुरू कर दिया। स्थानीय दुकानदार और राहगीर भी मौके पर पहुंच गए और बाल्टी-मगाें से पानी डालकर आग बुझाने में मदद करने लगे। करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस जगह आग लगी, वहां कुछ ही कदम की दूरी पर घरेलू गैस सिलेंडरों से भरी एक लोडिंग गाड़ी खड़ी थी। यदि आग उस तक पहुंच जाती तो बड़ा विस्फोट हो सकता था और कई दुकानें उसकी चपेट में आ सकती थीं।लेकिन लाेगाें की सतर्कता से घटना हाेने से बच गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों में ट्रैफिक पुलिस के प्रति नाराजगी देखने को मिली। लोगों का कहना है कि शहर की सड़कों पर धड़ल्ले से चल रहे जुगाड़ वाहन ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं। इनके पास न तो पंजीकरण होता है, न फिटनेस और न ही सुरक्षा के कोई मानक। फिर भी ये खुलेआम शहर की सड़कों पर दौड़ते हैं, जो कभी भी गंभीर हादसों को न्योता दे सकते हैं।
स्थानीय निवासी रमेश सक्सेना ने कहा कि कई बार शिकायतों के बावजूद इन अवैध वाहनों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती। यह ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही को दर्शाता है।
इस पूरे मामले पर एसपी ट्रैफिक ने कहा कि अवैध जुगाड़ वाहनों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे वाहन न तो कानूनन मान्य हैं और न ही सुरक्षित। ट्रैफिक पुलिस जल्द ही विशेष चेकिंग अभियान चलाकर ऐसे वाहनों पर सख्त कार्रवाई करेगी। शहर की यातायात व्यवस्था को सुरक्षित और सुचारु बनाना हमारी प्राथमिकता है।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार