Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 03 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विकास नगर थाना क्षेत्र स्थित एक अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत पर परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पीड़ित ने थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
विकास नगर के गंजरहा पुरवा निवासी आनंद कुमार गौतम ने बताया कि प्रसव पीड़ा होने पर दो अगस्त को पत्नी सुष्मा (28) को डिलीवरी के लिए जनता हास्पिटल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया और बच्ची का जन्म हुआ। कुछ देर बाद जब परिवार के लोग मिले तो देखा कि पत्नी के ऑपरेशन वाले स्थान से ब्लड आ रहा था। डॉक्टर और स्टॉफ से कहा गया तो जवाब मिला कि गंदा खून निकल रहा है कुछ देर में ठीक हो जाएगा।
रात दो बजे अचानक डॉक्टर नीतीश कुमार ने कहा कि मरीज की हालत ठीक नहीं है। डॉक्टर ने प्रबंधन की मदद से मरीज को वेदांता अस्पताल भेजा। वेदांता अस्पताल में भर्ती के 15 मिनट बाद मरीज की मौत हो गई। पीड़ित आनंद ने बताया कि जनता और वेदांता अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही से उसकी पत्नी की मौत हुई है। डॉक्टरों पर कार्रवाई कर उसे न्याय दिलाया जाए।
थाना अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित परिजनों ने तहरीर देकर यह आरोप लगाया है कि डॉक्टरों की लापरवाही महिला मरीज की मौत हो गई है। परिजनाें की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक