फरीदाबाद : इस बार भी राखी पर्व पर रोडवेज बसों में महिलाओं और बच्चों के लिए फ्री यात्रा
फरीदाबाद डिपो के ट्रैफिक मैनेजर नवनीत बजाज


डिपो ट्रैफिक मैनेजर बोले- बसों की संख्या बढ़ाएंगे, ड्राइवर और कंडक्टर की छुट्टियां रद्द

फरीदाबाद, 3 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा में रक्षाबंधन पर्व पर रोडवेज बसों में महिलाओं और 15 साल तक के बच्चे फ्री यात्रा कर सकेंगे। यह जानकारी हरियाणा रोडवेज के फरीदाबाद डिपो के ट्रैफिक मैनेजर नवनीत बजाज ने दी है। हर साल की तरह इस बार भी आठ अगस्त दोपहर 12 बजे से नौ अगस्त रात 12 बजे तक महिलाएं और उनके साथ 15 साल तक के बच्चे हरियाणा रोडवेज की साधारण और स्टैंडर्ड बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे। हालांकि, यह सुविधा एसी (एयर कंडीशन) बसों में नहीं मिलेगी।

फरीदाबाद डिपो के ट्रैफिक मैनेजर नवनीत बजाज ने बताया कि रक्षाबंधन पर हर साल यात्रियों की भीड़ काफी ज्यादा रहती है, खासतौर पर महिलाएं भाई से राखी बांधने के लिए ससुराल से मायके जाती हैं या फिर वापस लौटती हैं। ऐसे में महिलाओं और बच्चों की सुविधा के लिए यह विशेष मुफ्त यात्रा योजना लागू की जा रही है। फिलहाल विभाग को मुख्यालय से लिखित आदेश नहीं मिले हैं, लेकिन तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह सुविधा केवल हरियाणा राज्य की सीमा के भीतर लागू होगी। किसी अन्य राज्य जैसे दिल्ली, उत्तर प्रदेश (आगरा, अलीगढ़ आदि) में प्रवेश करते ही महिला और बच्चे को टिकट लेना होगा। एसी बसों में यह छूट लागू नहीं होगी। महिलाओं को यदि एसी बस में यात्रा करनी है तो उन्हें किराया देना पड़ेगा। सुविधा केवल साधारण और स्टैंडर्ड रोडवेज बसों पर ही लागू रहेगी।

रोडवेज प्रशासन की ओर से यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए ड्राइवर और कंडक्टर की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। बस स्टैंड पर अतिरिक्त स्टाफ की ड्यूटी लगाई जाएगी और सूचना बोर्ड पर निर्देश भी चस्पा किए जाएंगे। रक्षाबंधन को देखते हुए फरीदाबाद से गुरुग्राम, सोहना, आगरा, अलीगढ़ और दिल्ली जैसे प्रमुख रूटों पर बसों की संख्या बढ़ा दी जाएगी। गुरुग्राम और सोहना रूट पर हर 15 मिनट में बसें चलेंगी ताकि महिलाओं को बसों का इंतजार न करना पड़े। ट्रैफिक मैनेजर नवनीत बजाज ने भरोसा दिलाया है कि रक्षाबंधन पर हर बहन-बेटी की यात्रा को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। बसों की कोई कमी नहीं है और त्योहारी सीजन में व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर