Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फरीदाबाद, 3 अगस्त (हि.स.)। एनएचपीसी क्षेत्र के रेलवे ट्रैक पर एक दिव्यांग व्यक्ति की रविवार काे ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतक की पहचान 45 वर्षीय दामू अहीरवाल के रूप में हुई है। वह मूल रूप से मध्य प्रदेश के निवासी थे, लेकिन पिछले 10 वर्षों से फरीदाबाद के सेक्टर-45 स्थित मेवला महाराजपुर क्षेत्र में अपने परिवार के साथ किराए पर रह रहे थे।
परिजनों के अनुसार, दामू अहीरवाल शनिवार सुबह सब्जी मंडी जाने के लिए घर से निकले थे। लेकिन जब दोपहर तक वह घर नहीं लौटे तो परिवार वालों ने उनकी तलाश शुरू कर दी। तलाश के दौरान जब वे एनएचसी क्षेत्र के रेलवे ट्रैक के पास पहुंचे, तो स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया कि सुबह वहां एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। शक होने पर उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ की, जिससे पता चला कि मृतक का शव पुलिस द्वारा बीके सिविल अस्पताल भेजा गया है। परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने शव की पहचान दामू अहीरवाल के रूप में की। मृतक के बेटे राघवेंद्र ने बताया कि उनके पिता कुछ साल पहले एक सडक़ दुर्घटना में दोनों पैरों से दिव्यांग हो गए थे।
उनके पैरों में लोहे की रॉड लगी हुई थी, जिस कारण वह काफी धीरे चलते थे। इसके बावजूद वह दिहाड़ी मजदूरी कर अपने सात सदस्यीय परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। परिवार में तीन बच्चों की शादी हो चुकी है, जबकि दो बेटे अभी पढ़ाई कर रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही जीआरपी की टीम मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। जीआरपी के मुंशी संजय मुदगिल के अनुसार, परिजन करीब चार घंटे बाद अस्पताल पहुंचे, जिसके बाद शव की पहचान हो सकी। पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर