फरीदाबाद : फायरिंग कर लाखों की रंगदारी मांगने का एक और आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए आरोपित


फरीदाबाद, 3 अगस्त (हि.स.)। गाड़ी पर फायरिंग कर पांच लाख की रंगदारी मांगने के मामले में रविवार काे अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मंयक निवासी आर्य नगर बल्लबगढ़ की शिकायत पर थाना शहर बल्लबगढ़ में गाड़ी पर गोली चलाने व 5 लाख की रंगदारी मांगने का मामला दर्ज किया गया था।

क्राईम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने कार्रवाही करते हुए गौरव शर्मा वासी आर्य नगर बल्लभगढ़ को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि शिकायतकर्ता की गाड़ी पर गोली चलाने के बाद आरोपी अपने साथी सह आरोपी देवेंद्र के साथ था और फोन करके शिकायतकर्ता से रंगदारी की मांग की थी। आरोपी से फोन बरामद किया गया है। मामले में चार आरोपी देवेंद्र, बंटी, मोनू व उदय वासी तिरखा कालोनी बल्लभगढ को पहले ही गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया गया था। पांचो आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर