Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जौनपुर ,03 अगस्त (हि.स.)। मीरगंज थाना अंतर्गत पुलिस नें रविवार को संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को 20 किलो 870 ग्राम नाजायज गाँजा व एक मारुति सुजुकी के साथ गिरफ्तार किया है।
इस मामले में रविवार को जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी मछलीशर प्रतिमा वर्मा ने बताया कि मीरगंज पुलिस टीम द्वारा रात्रि गस्त व चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तगण सुरज गौतम पुत्र श्याममिलन निवासी लोहरियाँव थाना महाराजगंज जौनपुर ,प्रज्ञादीप सागरवाल पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी रखवा बेलवा थाना मडियाहूँ जौनपुर को 20 किलो 870 ग्राम गाँजा एक मारुति सुजुकी के साथ थाना मीरगंज क्षेत्र के बभनियाँव-बादशाहपुर रोड बहद ग्राम सेमरी हाईवे अण्डर पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।इन दोनों का आपराधिक इतिहास भी है।सुरज गौतम पुत्र श्याममिलन पर पाक्सो एक्ट और गैंगस्टर के तहत थाना महाराजगंज जौनपुर ,सुजानगंज और मिर्जापुर में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है तो वही प्रज्ञादीप सागरवाल पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी रखवा बेलवा मडियाहूँ के ऊपर मीरगंज में मुकदमा दर्ज किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव