पारिवारिक कलह के चलते एक युवक ने लगाई कानोता बांध में छलांग
कानोता बांध में पांच युवक डूबे


जयपुर, 3 अगस्त (हि.स.)। जामडोली थाना इलाके में स्थित कानोता बांध में रविवार सुबह एक युवक की डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस और सिविल डिफेंस टीम की मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि पारिवारिक कलह के चलते युवक ने कानोता बांध में कूद कर आत्महत्या की है। वहीं परिजनों का कहना है कि मृतक नहाने के लिए बांध गया था और पैर फिसलने से डूब गया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

हेड कांस्टेबल रामसहाय ने बताया कि जामडोली के केशव विद्यापीठ चौराहे के पास रहने वाले 27 वर्षीय त्रिलोक ने कानोता बांध में कूद कर आत्महत्या की है। जो हार्डवेयर की दुकान करता था। वहीं घरवालों का कहना है वह अक्सर बांध पर नहाने जाता था और रविवार सुबह भी नहाने के लिए कानोता बांध गया था। जहां नहाने के दौरान पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। वहीं मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि बाइक पर आए युवक ने बांध के पास अपनी बाइक खड़ी की और फिर बाइक में ही चाबी छोड़ दी। इसके बाद वह बांध में डूबता नजर आया। पानी में डूबता देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के साथ मौके पर पहुंची सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू कर उसे बाहर निकाला। लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस इस पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच पड़ताल कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश