धारः “संडे ऑन साइकिल“ कार्यक्रम में कर्मचारियों ने “फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज” नारे के साथ निकाली साइकिल रैली
धारः “संडे ऑन साइकिल“ कार्यक्रम


धार, 3 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के धार जिले में केन्द्रीय खेल मंत्रालय की खेलो इंडिया योजना मिशन पहल के तहत भारत के सभी नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और फिटनेस को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे फिट इंडिया साइकिलिंग अभियान के “संडे ऑन साइकिल” कार्यक्रम की कड़ी में इस रविवार के संस्करण में इंडिया पोस्ट के अंतर्गत पोस्ट ऑफिस के पोस्टमेन और अन्य कर्मचारियों द्वारा साइकिल रैली निकाली, जिसमें सभी कर्मचारियों ने “फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज” नारे के साथ सहभागिता की। इस रैली में शामिल सभी प्रतिभागियों को फिटनेस को अपने दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाने के लिए फिट इंडिया मिशन की शपथ दिलाई गई।

इस फिट इंडिया “सन्डे ऑन साइकिल” साइकिल रैली के आयोजन में पोस्ट ऑफिस धार के पोस्ट मास्टर और बैडमिंटन के एकलव्य अवार्डी खिलाडी कुणाल मकवाना, निर्मल सिंह पवार (डिप्टी पोस्ट मास्टर) और विष्णु कुमार चौहान (सहायक पोस्ट मास्टर) का विशेष सहयोग रहा। यह फिटनेस साइकिल रैली भारतीय खेल प्राधिकरण, जैतपुरा धार परिसर से त्रिमूर्ति चौराहा होते हुए लालबाग चौराहा से वापस भारतीय खेल प्राधिकरण के परिसर में लगभग छह किलोमीटर के साथ समाप्त हुई।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित प्रतिभागी पोस्टमेन और पोस्ट ऑफिस कर्मचारियों ने साइकिल चलाने को अपने दैनिक जीवन मे अपनाने का संकल्प लिया। जिससे कि न सिर्फ सभी का स्वास्थ्य बेहतर होकर मोटापे और विभिन्न बीमारियों से दूर भी रहेंगे और पर्यावरण के प्रदूषण को भी कम करने में मदद मिलेगी। साथ ही सभी ने अपने परिजनों और अन्य जन जागरूकता अभियानों के माध्यम से “फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज“ नारे का उपयोग करके फिटनेस और दैनिक शारीरिक गतिविधियों के महत्व को बढ़ावा देने के प्रयास किए जाने का भी संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के साइकिल रैली के समापन पश्चात सभी प्रतिभागियों को स्वल्पाहार वितरित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में भारतीय खेल प्राधिकरण के केंद्र प्रभारी नरेश कुमार भावसार ने धार पोस्ट ऑफिस के सभी प्रतिभागी अधिकारीयों, कर्मचारियों और पोस्टमेन का इस साइकिल रैली कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय खेल प्राधिकरण धार के प्रशिक्षक राजेश तम्बोलिया, ओमप्रकाश माखनिया, मनीष लोधी एवं राजेंद्र भंडारी और अन्य स्टाफ कर्मचारीगण विशेष रूप से उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर