Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- चोरी में एक बालअपचारी भी शामिल
गाजियाबाद, 3 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले की थाना साहिबाबाद पुलिस ने दिल्ली, एनसीआर में वाहन चोरी में लिप्त गिरोह के दाे सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपतों के साथ एक किशोर को भी पकड़ा है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की नाै दाे पहिया वाहन, जिसमें छह मोटर साइकिल और तीन स्कूटी बरामद की हैं।
एसीपी श्वेता कुमारी यादव ने रविवार काे बताया कि शनिवार देर रात थाना साहिबाबाद पुलिस ने चौकी सीमा क्षेत्रान्तर्गत भडाना कट के पास से चेकिंग के दौरान साहिबाबाद थाना क्षेत्र वासी विवेक और कार्तिक पोनिया काे गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर दिल्ली एनसीआर में वाहन चोरी का आरोप है। उन्होंने बताया कि
इन दोनों के साथ एक बाल अपचारी को भी पकड़ा गया है। एसीपी के अनुसार पुलिस पूछताछ में आरोपिताें ने स्वीकार किया है कि वे लोग दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं और वाहनों को बेचकर मिलने वाली रकम आपस में बांटकर अपना शाैक पूरा करते हैं। पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर चोरी की नाै दाे पहिया वाहन, जिसमें छह मोटर साइकिल और तीन स्कूटी है, बरामद की हैं। पुलिस ने केस दर्ज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली