Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 03 अगस्त (हि.स.)। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि जिला मंडी में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा व सड़क दुघर्टना के कारण प्रभावित लोगों को राज्य सरकार और जिला प्रशासन की ओर अब तक 4.23 करोड़ रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है। यह राशि घरों, निजी संपत्ति व पशुधन को हुए नुकसान तथा जानी नुकसान के प्रति आपदा प्रभावित 1085 मामलों में स्वीकृत गई है।उन्होंने बताया कि इसके अलावा आपदा में प्रभावित परिवारों को अब तक लगभग 62 लाख रुपए की फौरी राहत राशि वितरित की गई थी।
उन्होंने बताया कि उपमंडल थुनाग में सर्वाधिक क्षति हुई है जहां पर लगभग 46 लाख रुपए की फौरी राहत राशि वितरित की गई है जबकि जानी नुकसान, निजी संपत्ति व पशुधन को हुए नुकसान के लिए 3 करोड़ रुपए से अधिक की राशि के मामलों को अंतिम स्वीकृति प्रदान की गई है। उपायुक्त ने बताया कि प्रशासन द्वारा नुकसान का आकलन करते हुए प्रभावितों को शीघ्र सहायता पहुंचाने के लिए राहत और पुनर्वास कार्य युद्धस्तर पर चलाए जा रहे हैं। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावितों के लिए 18 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं, जिनमें 386 व्यक्तियों ने आश्रय लिया है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा आपदा में बेघर हुए लोगों को छह माह तक मकान किराए के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में पांच हजार रुपए तथा शहरी क्षेत्रों में 10 हजार रुपए प्रति माह की घोषणा की गई है। इसके तहत जिला में 22 लाख रुपए एसडीएम को जारी किए गए हैं और वे आवश्यकता अनुसार जरूरतमंदों को मकान किराया जारी करने का कार्य कर रहे हैं। उ
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा