Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- रीवा में भारतीय संस्कृति उत्थान कार्यक्रम में शामिल हुए उप मुख्यमंत्रीरीवा, 03 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि विकास के साथ संस्कृति, संस्कार, धर्म और आध्यात्म आवश्यक है। भारतीय संस्कृति और सनातन को साथ लेकर चलने से ही आने वाली पीढ़ी के लिए विकास वरदान साबित होगा।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल रविवार को एडीए इंपैक्ट फाउंडेशन द्वारा रीवा के कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में आयोजित भारतीय संस्कृति उत्थान कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आयोजकों द्वारा फैशन उद्योग के माध्यम से सामाजिक जागरूकता और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का उल्लेखनीय प्रयास किया है। उनके द्वारा आयोजित फैशन शो में भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी और पारंपरिक भारतीय बुनाई कला, पुनर्नवीनीकरण सामग्री के उपयोग और पर्यावरण चेतना को सशक्त करने के संदेश देने वाले वस्त्र शामिल किए गए हैं, जो प्रशंसनीय हैं। उन्होंने सामाजिक परिवर्तन की ओर फैशन के माध्यम से किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
उन्होंने युवाओं को रचनात्मक कार्यों के लिए एकजुट होकर कार्य करने के लिए बधाई देते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामना दी। इस अवसर पर कटनी के पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, आयोजक अमित द्विवेदी, राजन गुप्ता, नेहा शहजादी तथा बड़ी संख्या में शहरवासी व प्रतिभागी उपस्थित रहे।___________
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर